ETV Bharat / state

यमुनानगर में फूटा कोरोना बम, एक दिन में सामने आये 13 नए केस - यमुनानगर कुल कोरोना पॉजिटिव केस

यमुनानगर जिले में मंगलवार 13 नए कोरोना संक्रमितों मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं अब नगर निगम संक्रमण वाले इलाकों को सील कर सैनिटाइज करने में जुट गया है.

13 news cases found from yamunanagar
यमुनानगर में फूटा कोरोना बम
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 8:05 PM IST

यमुनानगर: जिले में कोरोना के पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. आज 13 नए केस सामने आने के बाद अब जिले में कुल पॉजिटिव एक्टिव केसों की संख्या 45 तक जा पहुंची है. इन सभी 13 कोरोना पॉजिटिव लोगों को अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है.

नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल नैन ने इस बारे में जानकारी दी कि कि जहां से मरीज मिले हैं उन सभी इलाकों में दवाइयों का छिड़काव शुरू कर दिया है. लोगों की घर-घर जाकर स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. नगर निगम ने जहां इलाके को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने में जुट गई हैं. वही इन इलाकों में बैरिकेड लगाकर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है.

आज जो मामले सामने आए हैं वो यमुनानगर शहर के विभिन्न इलाकों के हैं, जिनमें लाजपत नगर, न्यू मार्केट सुभाष गली, कृष्णा नगर, मॉडल टाउन, आजाद नगर, जिंदल पार्क एवं छछरौली और साडोरा इलाके शामिल हैं. इन सभी इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमों के साथ-साथ नगर निगम की टीम और पुलिस के अधिकारी पहुंचकर अपनी ड्यूटी शुरू कर चुके हैं.

प्रदेश में 100 के पार मौत का आंकड़ा

प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 103 हो गई है. जिनमें से तीन की मौत मंगलवार दोपहर तक हुई है. वहीं सोमवार को कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में 33 महिलाएं और 70 पुरुष हैं. वहीं प्रदेश में 31 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 18 वेंटिलेटर पर हैं. कुल मिलाकर 49 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है.

पूरे राज्य में ठीक हुए 562 मरीज

मंगलवार दोपहर तक प्रदेश में सिर्फ 2 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. जो झज्जर के रहने वाले हैं. प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित 7832 मरीजों में से 3567 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिनमें काफी संख्या में ऐसे मरीज हैं, जिनको घर पर होम क्वारंटीन किया गया है.

ये पढ़ें- सोहना नगर परिषद ने 424 फार्म हाउस मालिकों को दिया नोटिस

यमुनानगर: जिले में कोरोना के पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. आज 13 नए केस सामने आने के बाद अब जिले में कुल पॉजिटिव एक्टिव केसों की संख्या 45 तक जा पहुंची है. इन सभी 13 कोरोना पॉजिटिव लोगों को अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है.

नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल नैन ने इस बारे में जानकारी दी कि कि जहां से मरीज मिले हैं उन सभी इलाकों में दवाइयों का छिड़काव शुरू कर दिया है. लोगों की घर-घर जाकर स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. नगर निगम ने जहां इलाके को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने में जुट गई हैं. वही इन इलाकों में बैरिकेड लगाकर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है.

आज जो मामले सामने आए हैं वो यमुनानगर शहर के विभिन्न इलाकों के हैं, जिनमें लाजपत नगर, न्यू मार्केट सुभाष गली, कृष्णा नगर, मॉडल टाउन, आजाद नगर, जिंदल पार्क एवं छछरौली और साडोरा इलाके शामिल हैं. इन सभी इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमों के साथ-साथ नगर निगम की टीम और पुलिस के अधिकारी पहुंचकर अपनी ड्यूटी शुरू कर चुके हैं.

प्रदेश में 100 के पार मौत का आंकड़ा

प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 103 हो गई है. जिनमें से तीन की मौत मंगलवार दोपहर तक हुई है. वहीं सोमवार को कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में 33 महिलाएं और 70 पुरुष हैं. वहीं प्रदेश में 31 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 18 वेंटिलेटर पर हैं. कुल मिलाकर 49 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है.

पूरे राज्य में ठीक हुए 562 मरीज

मंगलवार दोपहर तक प्रदेश में सिर्फ 2 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. जो झज्जर के रहने वाले हैं. प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित 7832 मरीजों में से 3567 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिनमें काफी संख्या में ऐसे मरीज हैं, जिनको घर पर होम क्वारंटीन किया गया है.

ये पढ़ें- सोहना नगर परिषद ने 424 फार्म हाउस मालिकों को दिया नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.