सोनीपत: गोहाना नागरिक अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिलने पर महिला मरीजों ने लिखित शिकायत एसएमओ को दी है. मरीजों का कहना है कि करीब 1 घंटे तक मेडिकल चेकअप के लिए कमरे के बाहर खड़े हुए हैं लेकिन डॉक्टर चाय और पार्टियां कर रहे हैं जिसकी हमने शिकायत गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ को दी है.
मरीज ज्योति का कहना है कि इलाज कराने के लिए गोहाना नागरिक अस्पताल पहुंचे हैं लेकिन डॉक्टर नहीं मिले. डॉक्टर नहीं होने का कारण पूछने पर कहा गया कि वह राउंड पर गए हैं, लेकिन डॉक्टर चाय, कोल्ड ड्रिंक पीकर पार्टी मना रहे हैं. हम डॉक्टर का इंतजार करीब 1 घंटा 30 मिनट से कर रहे हैं. लेकिन डॉक्टर अभी भी सीट पर नहीं है. जिसकी लिखित में शिकायत गोहाना नागरिक अस्पताल में एसएमओ दी है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में बुधवार दोपहर तक मिले 155 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 3414
गोहाना नागरिक अस्पताल एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर ने बताया कि लिखित में मरीजों द्वारा शिकायत दी गई है जिसमें डॉक्टर सीट पर नहीं होने की बात है. मरीज और डॉक्टर को बुलाकर पूछताछ की गई है लेकिन सामने निकलकर कुछ नहीं आया है. मामले की जांच करने के लिए जांच कमेटी बना दी जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.