ETV Bharat / state

गन्नौर में कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी, तीन स्कूलों का हुआ निरीक्षण - कोविड केअर सेंटर गन्नौर

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गन्नौर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग गन्नौर के किसी स्कूल में कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी में है.

Covid care centre will be make in school ganaur
Covid care centre will be make in school ganaur
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 9:05 PM IST

सोनीपत: कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग गन्नौर क्षेत्र में भी स्कूल में कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी में है. जहां पर कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों को रखा जाएगा.

इसके लिए विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण भी किया गया है और व्यवस्था का आंकलन किया जा रहा है, ताकि किसी एक स्कूल को चयन कर उसमें कोविड केयर सेंटर बनाया जा सके.

जानकारी देते हुए एसएमओ डॉ. टीना आनंद ने बताया कि उपमंडल में कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज में बने कोविड-19 वार्ड में दाखिल किया जाता है. परिजनों व उनके संपर्क में आए लोगों को भी विश्वविद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाता है. लेकिन उपमंडल में यदि मामले बढ़ने लगे तो विभाग यहां पर भी इसकी तैयारी कर रहा है.

इसके लिए जीटी रोड पर स्थित तीन स्कूलों में कोविड केयर सेंटर बनाने को लेकर विचार किया जा रहा है. इसके लिए एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल, तहसीलदार रविंद्र हुड्डा व नायब तहसीलदार राजबीर दहिया के साथ उन्होंने तीन स्कूलों का भी निरीक्षण किया. अब इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंपी जा चुकी है. वहां से मोहर लगने के बाद ही एक स्कूल में सेंटर बनाया जाएगा.

इन स्कूलों का हुआ निरीक्षण

मॉर्डन कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल व डीआईटीएम का निरीक्षण किया गया. एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल, तहसीलदार रविंद्र हुड्डा, नायब तहसीलदार राजबीर दहिया व एसएमओ डॉ. टीना आनंद ने कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए मॉडन कॉन्वेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल, बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल व डीआईटीएम का निरीक्षण किया है. इनमें से किसी एक स्कूल का चयन कर उसमें 50 बेड का कोविड केयर सेंटर बनेगा. हर कमरे में एक बेड लगाया जाएगा. यहां पर जिन लोगों को दाखिल किया जाएगा, उनके खाने पीने की व्यवस्था भी की जाएगी. चिकित्सक, स्टॉफ नर्स व एमपीएचडब्लू की ड्यूटियां यहां पर लगाई जाएंगी.

सोनीपत: कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग गन्नौर क्षेत्र में भी स्कूल में कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी में है. जहां पर कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों को रखा जाएगा.

इसके लिए विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण भी किया गया है और व्यवस्था का आंकलन किया जा रहा है, ताकि किसी एक स्कूल को चयन कर उसमें कोविड केयर सेंटर बनाया जा सके.

जानकारी देते हुए एसएमओ डॉ. टीना आनंद ने बताया कि उपमंडल में कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज में बने कोविड-19 वार्ड में दाखिल किया जाता है. परिजनों व उनके संपर्क में आए लोगों को भी विश्वविद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाता है. लेकिन उपमंडल में यदि मामले बढ़ने लगे तो विभाग यहां पर भी इसकी तैयारी कर रहा है.

इसके लिए जीटी रोड पर स्थित तीन स्कूलों में कोविड केयर सेंटर बनाने को लेकर विचार किया जा रहा है. इसके लिए एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल, तहसीलदार रविंद्र हुड्डा व नायब तहसीलदार राजबीर दहिया के साथ उन्होंने तीन स्कूलों का भी निरीक्षण किया. अब इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंपी जा चुकी है. वहां से मोहर लगने के बाद ही एक स्कूल में सेंटर बनाया जाएगा.

इन स्कूलों का हुआ निरीक्षण

मॉर्डन कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल व डीआईटीएम का निरीक्षण किया गया. एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल, तहसीलदार रविंद्र हुड्डा, नायब तहसीलदार राजबीर दहिया व एसएमओ डॉ. टीना आनंद ने कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए मॉडन कॉन्वेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल, बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल व डीआईटीएम का निरीक्षण किया है. इनमें से किसी एक स्कूल का चयन कर उसमें 50 बेड का कोविड केयर सेंटर बनेगा. हर कमरे में एक बेड लगाया जाएगा. यहां पर जिन लोगों को दाखिल किया जाएगा, उनके खाने पीने की व्यवस्था भी की जाएगी. चिकित्सक, स्टॉफ नर्स व एमपीएचडब्लू की ड्यूटियां यहां पर लगाई जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.