सोनीपत: कोविड-19 संक्रमण के चलते शहर के नगरपालिका रोड स्थित बैंक में उपभोक्ताओं को गर्मी में लेनदेन करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है. उपभोक्ता गर्मी से बचाव के लिए सुबह जल्दी आकर अपना नम्बर पहले लगाने के चक्कर में बैंक खुलने से पहले ही आ जाते हैं और बैंक के बाहर सड़क पर लगाए गए सोशल डिस्टेंस के चिन्हों में अपने जूते और चप्पल निकालकर छांव में खड़े हो जाते हैं.
उपभोक्ता सुरेश, सतबीर, महेन्द्र, त्रिलोक ने बताया कि बैंक में लेनदेने के काउंटरों की संख्या बढ़ानी चाहिए ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखना पड़ता है. बैंकों में लेनेदेन के कम काउंटर होने के कारण कार्य धीमी गति से होता है. जिससे वे गर्मी व धूप में सड़क पर खड़े होकर अपने नम्बर का इंतजार करते रहते हैं. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा दिक्कत तो पंजाब नेशनल बैंक में आती है. क्योंकि उसमें अधिकतर पेंशन, संस्थान व अन्य लोगों के खाते हैं. इसमें ज्यादा परेशानी होती है.
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा भीड़ भी इसी बैंक में लगती है. उपभोक्ताओं ने बताया कि अगर काउंटर की संख्या बढ़ा दी जाए तो काम जल्दी निपटने के बाद लोगों को गर्मी व धूप में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. परेशानी को देखते हुए उपभोक्ता अपना नम्बर जल्दी आने के चक्कर में सुबह 9 बजे ही आना शुरू हो जाते हैं.
इस बारे में एसडीएम रविन्द्र पाटिल ने बताया कि उनके पास किसी उपभोक्ता की इस मामले को लेकर शिकायत नहीं आई है. इसके बावजूद भी वे इसका पता लगवाकर समाधान करवाएंगे. उपभोक्ताओं को दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः सुल्तान सिंह के परिजनों ने की सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग