ETV Bharat / state

चरखी दादरी: लग्जरी गाड़ियों को चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 2:27 PM IST

चरखी दादरी में लग्जरी गाड़ी को फर्जी तरीके से बेचने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी के पास से तीन लग्जरी गाड़ियां भी बरामद हुई हैं. आरोपी को गुरुग्राम एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा है.

Accused of stealing luxury car arrested in charkhi dadri
Accused of stealing luxury car arrested in charkhi dadri

चरखी दादरी: चोरी की गई लग्जरी गाड़ी को फर्जी तरीके से बेचने का मामला सामने आया है. पिछले लंबे समय से चोरी लग्जरी गाड़ियों के फर्जी कागजात तैयार करवा उन्हें बेचने का गोरखधंधा चल रहा था. गुरुग्राम एसटीएफ टीम ने इस मामले में एक युवक को दबोचा है.

लग्जरी गाड़ी चोरी करने वाला गिरफ्तार

एसटीएफ टीम ने आरोपी के पास से बिना चेसिस और इंजन नंबर की एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी पकड़ी है. आरोपी युवक एसडीएम कार्यालय के कुछ कर्मचारियों के साथ साठगांठ कर फर्जी कागजात तैयार करवाता था. एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दादरी के ढाणी रोड रेलवे फाटक पर दिल्ली की तरफ से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो को रुकवाते हुए चालक को दबोचा.

ऐसे करता था गोरखधंधा

टीम ने जब इंजन देखा तो उस पर से चेसिस और इंजन के नंबर मिटाए हुए थे. एसटीएफ गुरुग्राम ने बताया कि एसडीएम कार्यालय कर्मचारी भी इसमें शामिल हैं. प्रवीण कुमार ने कर्मचारियों के साथ सेटिंग की हुई थी, लग्जरी गाड़ियों के फर्जी कागजात तैयार करके प्रवीण को देते थे. इसके बदले कर्मचारियों को रुपये दिए जाते थे.

तीन लग्जरी गाड़ी बरामद

डीएसपी शमशेर सिंह दहिया ने बताया कि दादरी शहर थाने में एसटीएफ गुरुग्राम के एएसआई के बयान पर प्रेम नगर का रहने वाले प्रवीण पर मामला दर्ज किया है. प्रवीण लग्जरी गाड़ियों की चोरी कर फर्जी नंबर प्लेट और फर्जी कागज तैयार कर आगे बेच देता था. इस संबंध में दादरी एसटीएफ और स्पेशल स्टॉफ की टीम ने रेड करते हुए अभी तक तीन गाड़ियां, जिनमें दो स्कॉर्पियो और एक गाड़ी इनोवा बरामद की हैं.

पुलिस ने बताया कि दोनों स्कॉर्पियो गाड़ी मई और अगस्त 2019 में दिल्ली से चोरी हुई थी. इनोवा की छानबीन चल रही है. आरोपी प्रवीण झज्जर जिले के झाड़ली गांव का रहने वाला है. इसका दादरी और झज्जर में क्राइम रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है.

ये भी जानें-बाइबल और कुरान में भी है टिड्डी दलों का जिक्र, इंसानों के लिए माना गया अभिशाप

पुलिस ने बनाई गाड़ी रिकवरी के लिए टीम

प्रवीण ने पूछताछ में बताया कि उसने कई और गाड़ियां चोरी की हुई है. पुलिस ने अलग अलग टीमें बनाकर चोरी हुई गाड़ियों की रिकवरी के लिए भेजी हुई है. आरोपी प्रवीण को क्वारंटाइन कर दिया गया है. सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

चरखी दादरी: चोरी की गई लग्जरी गाड़ी को फर्जी तरीके से बेचने का मामला सामने आया है. पिछले लंबे समय से चोरी लग्जरी गाड़ियों के फर्जी कागजात तैयार करवा उन्हें बेचने का गोरखधंधा चल रहा था. गुरुग्राम एसटीएफ टीम ने इस मामले में एक युवक को दबोचा है.

लग्जरी गाड़ी चोरी करने वाला गिरफ्तार

एसटीएफ टीम ने आरोपी के पास से बिना चेसिस और इंजन नंबर की एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी पकड़ी है. आरोपी युवक एसडीएम कार्यालय के कुछ कर्मचारियों के साथ साठगांठ कर फर्जी कागजात तैयार करवाता था. एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दादरी के ढाणी रोड रेलवे फाटक पर दिल्ली की तरफ से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो को रुकवाते हुए चालक को दबोचा.

ऐसे करता था गोरखधंधा

टीम ने जब इंजन देखा तो उस पर से चेसिस और इंजन के नंबर मिटाए हुए थे. एसटीएफ गुरुग्राम ने बताया कि एसडीएम कार्यालय कर्मचारी भी इसमें शामिल हैं. प्रवीण कुमार ने कर्मचारियों के साथ सेटिंग की हुई थी, लग्जरी गाड़ियों के फर्जी कागजात तैयार करके प्रवीण को देते थे. इसके बदले कर्मचारियों को रुपये दिए जाते थे.

तीन लग्जरी गाड़ी बरामद

डीएसपी शमशेर सिंह दहिया ने बताया कि दादरी शहर थाने में एसटीएफ गुरुग्राम के एएसआई के बयान पर प्रेम नगर का रहने वाले प्रवीण पर मामला दर्ज किया है. प्रवीण लग्जरी गाड़ियों की चोरी कर फर्जी नंबर प्लेट और फर्जी कागज तैयार कर आगे बेच देता था. इस संबंध में दादरी एसटीएफ और स्पेशल स्टॉफ की टीम ने रेड करते हुए अभी तक तीन गाड़ियां, जिनमें दो स्कॉर्पियो और एक गाड़ी इनोवा बरामद की हैं.

पुलिस ने बताया कि दोनों स्कॉर्पियो गाड़ी मई और अगस्त 2019 में दिल्ली से चोरी हुई थी. इनोवा की छानबीन चल रही है. आरोपी प्रवीण झज्जर जिले के झाड़ली गांव का रहने वाला है. इसका दादरी और झज्जर में क्राइम रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है.

ये भी जानें-बाइबल और कुरान में भी है टिड्डी दलों का जिक्र, इंसानों के लिए माना गया अभिशाप

पुलिस ने बनाई गाड़ी रिकवरी के लिए टीम

प्रवीण ने पूछताछ में बताया कि उसने कई और गाड़ियां चोरी की हुई है. पुलिस ने अलग अलग टीमें बनाकर चोरी हुई गाड़ियों की रिकवरी के लिए भेजी हुई है. आरोपी प्रवीण को क्वारंटाइन कर दिया गया है. सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.