सोनीपत: हरियाणा में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी बीच खानपुर मेडिकल कॉलेज से राहत भरी खबर आई है. खानपुर मेडिकल कॉलेज से बुधवार को 35 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. इनमें से 33 सोनीपत के हैं और 2 पानीपत के हैं. बता दें कि अब तक 220 कोरोना मरीज खानपुर मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि बुधवार को भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां से 35 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के उपरांत छुट्टी दे दी गई. इनमें से दो मरीज पानीपत जिले व 33 मरीज सोनीपत जिले के हैं. इससे अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 220 हो गई है.
उपायुक्त ने बताया कि बुधवार को जिन मरीजों को छुट्टी दी गई उनमें एक मरीज बडवासनी से, चार मरीज कुण्डली से, पांच मरीज फिरोजपुर बांगर से, 16 मरीज राई गांव से, पीपली गांव से एक, गन्नौर से दो, अशोक बिहार से दो, गांव पतला से एक, सोनीपत से एक मरीज शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः हर मानसून जलभराव से बदहाल होते हैं गुरुग्राम वासी, जानें इस बार क्या है प्रशासन की तैयारी