ETV Bharat / state

सोनीपत में युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने ताऊ पर लगाया हत्या का आरोप

सोनीपत में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक के चाचा रमेश ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है. (Youth murder case in Sonipat)

Youth murder case in Sonipat Kurad Village
सोनीपत में युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 10:15 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में गांव कुराड़ में बीती 7 अप्रैल को देर रात युवक पर उसके ताऊ ने फायरिंग कर दी. गोली युवक के पेट में लग गई. जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात को अंजाम देकर हमलावर भाग गया. युवक के रिश्ते में दादा व उनके बेटे ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो चुकी है. युवक के रिश्ते में दादा के बयान पर घायल युवक के ताऊ के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत में गांव कुराड़ निवासी सूरजभान ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि 7 अप्रैल की रात करीब सवा दस बजे घर पर मौजूद थे. इसी दौरान उन्हें पता लगा कि उनके परिवार में रिश्ते में उनके पौत्र सचिन को गांव में साहद चौक पर गोली मार दी है. इसी बीच उनका बेटा चरण सिंह भी मौके पर आ गया. जिस पर वह दोनों पिता-पुत्र सचिन के पास पहुंचे. वह गली में लहूलुहान अवस्था में पड़ा था, उसके पेट में गोली लगी थी.

उन्होंने घायल को अपनी कार में बैठाया और तुरंत मुरथल रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. सूरजभान ने पुलिस को बताया कि रास्ते में कार के अंदर सचिन ने उन्हें बताया है, कि उसे गोली उसके ताऊ राजेश ने मारी है. राजेश का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. मामले की सूचना के बाद मुरथल थाना पुलिस अस्पताल में पहुंची.

वहीं, दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सचिन की मौत हो चुकी है. पुलिस ने फिलहाल सूरजभान के बयान पर राजेश के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया था. वहीं, अंदेशा जताया जा रहा है कि आरोपी राजेश ने अपने भतीजे से रुपये की मांग की होगी. जिसके मना करने पर उसने गोली मार दी. वहीं, पूरे मामले के बाद मुरथल थाना प्रभारी या अन्य पुलिस अधिकारियों ने मीडिया के कैमरे से दूरी बना ली है. कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में सूटकेस में मिला युवक का शव, टीशर्ट पर लिखा मिला- अबे भाभी है तेरी

वहीं, सोनीपत में यह पहली घटना नहीं है, दिनदहाड़े सोनीपत के गांव कामी, गांव कुमासपुर और मेहंदीपुर में भी हत्याएं हो चुकी है. जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली लगातार सवालों के घेरे में है. क्योंकि किसी भी हत्या के मामले में पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. सभी मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं.

सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में गांव कुराड़ में बीती 7 अप्रैल को देर रात युवक पर उसके ताऊ ने फायरिंग कर दी. गोली युवक के पेट में लग गई. जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात को अंजाम देकर हमलावर भाग गया. युवक के रिश्ते में दादा व उनके बेटे ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो चुकी है. युवक के रिश्ते में दादा के बयान पर घायल युवक के ताऊ के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत में गांव कुराड़ निवासी सूरजभान ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि 7 अप्रैल की रात करीब सवा दस बजे घर पर मौजूद थे. इसी दौरान उन्हें पता लगा कि उनके परिवार में रिश्ते में उनके पौत्र सचिन को गांव में साहद चौक पर गोली मार दी है. इसी बीच उनका बेटा चरण सिंह भी मौके पर आ गया. जिस पर वह दोनों पिता-पुत्र सचिन के पास पहुंचे. वह गली में लहूलुहान अवस्था में पड़ा था, उसके पेट में गोली लगी थी.

उन्होंने घायल को अपनी कार में बैठाया और तुरंत मुरथल रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. सूरजभान ने पुलिस को बताया कि रास्ते में कार के अंदर सचिन ने उन्हें बताया है, कि उसे गोली उसके ताऊ राजेश ने मारी है. राजेश का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. मामले की सूचना के बाद मुरथल थाना पुलिस अस्पताल में पहुंची.

वहीं, दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सचिन की मौत हो चुकी है. पुलिस ने फिलहाल सूरजभान के बयान पर राजेश के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया था. वहीं, अंदेशा जताया जा रहा है कि आरोपी राजेश ने अपने भतीजे से रुपये की मांग की होगी. जिसके मना करने पर उसने गोली मार दी. वहीं, पूरे मामले के बाद मुरथल थाना प्रभारी या अन्य पुलिस अधिकारियों ने मीडिया के कैमरे से दूरी बना ली है. कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में सूटकेस में मिला युवक का शव, टीशर्ट पर लिखा मिला- अबे भाभी है तेरी

वहीं, सोनीपत में यह पहली घटना नहीं है, दिनदहाड़े सोनीपत के गांव कामी, गांव कुमासपुर और मेहंदीपुर में भी हत्याएं हो चुकी है. जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली लगातार सवालों के घेरे में है. क्योंकि किसी भी हत्या के मामले में पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. सभी मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.