सोनीपत: सरकारी नौकरी पाने के लिए मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद प्रमाण पत्र बनवाने पड़ते हैं, जिसके लिए गोहाना लघु सचिवालय में युवा लगातार चक्कर लगा रहे हैं. करीब 1 सप्ताह बाद भी युवाओं के प्रमाण पत्र नहीं बने हैं. हरियाणा पुलिस भर्ती की फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 फरवरी है, जिसके बाद भी अबतक कई युवाओं के प्रमाण पत्र नहीं बन पाए हैं.
प्रमाण पत्र बनवाने आए नरेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें अंडरटेकिंग का प्रमाण पत्र बनवाना है, जिसके लिए वो लगातार कार्यालय के चक्कर लगाए जा रहे हैं. फार्म कंप्लीट कराने के लिए कलर्क बैठे हैं, लेकिन वो भी अपना काम नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए: फिर किसान आंदोलन को मिली गति! देर रात हिसार से सैकड़ों किसानों का दिल्ली कूच
वहीं दूसरी तरफ प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लगातार 1 सप्ताह से आ रहे सुरेंद्र ने कहा कि हरियाणा पुलिस और अन्य डिपार्टमेंट में भर्ती निकली है. जिसके लिए प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है, लेकिन अभी तक प्रमाण पत्र नहीं बना है.