गोहाना: बरोदा विधानसभा उपचुनाव के होने के बाद पहलवान योगेश्वर दत्त ने अपने निवास स्थान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगेश्वर दत्त ने बरोदा की जनता और सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया और दीपावली की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर योगेश्वर दत्त ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस का वक्त आ चुका है.
गठबंधन सरकार के उम्मीदवार रहे पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि 2019 विधानसभा चुनाव में 38 हजार वोट बरोदा की जनता ने मुझे दिए थे. अब उपचुनाव में बरोदा की जनता ने बढ़ा कर 50 हजार वोट दिए हैं. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार के दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अच्छी मेहनत की जिसकी वजह से बारह हजार वोट बैंक बढ़ा है.
इस दौरान पहलवान योगेश्वर दत्त ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है. 1 साल में हमने 12 से 13000 वोटों की बढ़त बनाई है. हमने 50 हजार लोगों के भी मन में जीत की आशा तो बढ़ाई है और आने वाले समय में और मेहनत करेंगे.
ये भी पढ़ें- NH-1 पर हुआ सड़क हादसा, संदीप सिंह ने काफिला रुकवाकर की घायलों की मदद