सोनीपत: मंगोलिया में चल रही सीनियर कुश्ती एशियन चैंपियनशिप (senior wrestling asian championship in mongolia) में हरियाणा के पहलवानों का दबदबा देखने को मिल रहा है. टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जितने वाले पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल (bajrang punia won silver medal) जीता. फाइनल में गोल्ड मेडल की जंग में बजरंग पूनिया ईरान के रहमान मूसा से 3-1 से हार गए.
बजरंग पुनिया (wrestler bajrang punia) के सिल्वर मेडल जीतने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है, और परिवार को उम्मीद है कि वो 2024 ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे. आपको बता दें कि बजरंग पूनिया ने इससे पहले एशियन चैंपियनशिप में 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज़ मेडल देश की झोली में डाले हैं. बजरंग पुनिया की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और खेल प्रेमियों में जश्न का माहौल है.
बजरंग पूनिया के भाई हरेंद्र पुनिया और मां ओम प्यारी ने कहा कि बजरंग पूनिया जब भी देश के लिए विदेशों की धरती पर खेलने गया है. तब वो पदक लेकर आया है. इस बार भी वो खाली हाथ नहीं आ रहा है. बजरंग पूनिया के अलावा पहलवान रवि दहिया ने इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल (ravi dahiya won gold medal) जीतकर देश का नाम रोशन किया है. रवि की उपलब्धि पर गांव और परिवार में जश्न का माहौल है.
पहलवान रवि दहिया के परिवार और गांववालों को उम्मीद है कि 2024 ओलंपिक में रवि अपने मेडल का रंग बदल कर गोल्ड करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे. सोनीपत के नाहरी गांव के रहने वाले रवि दहिया ने फाइनल में कजाकिस्तान के रखत काजलान को टेक्निकल सुप्रिपरिटी से हरा दिया, हालांकि मैच के शुरुआत में रवि ने अपने चिर प्रतिद्वंदी को बढ़त दे दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते हुए फ्रीस्टाइल इवेंट में अपने विपक्षी खिलाड़ी को जबरदस्त तरीके से हरा दिया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP