ETV Bharat / state

गन्नौर: वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने कंपनी के बाहर किया प्रदर्शन - गन्नौर सीनो इंडिया कंपनी प्रदर्शन

गन्नौर में वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने सीनो इंडिया कंपनी के बाहर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है, अब परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो गया है.

gannaur
gannaur
author img

By

Published : May 17, 2020, 11:14 AM IST

सोनीपत: गन्नौर के एचएसआईआईडीसी बड़ी की फैक्ट्री नम्बर-684 नंबर सीनो इंडिया कंपनी में लॉकडाउन के कारण वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने कंपनी के गेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें तीन महीनों से वेतन नहीं मिला. ऐसे में अब भूखे मरने की नौबत आ गई है, परिवार का गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है.

वहीं जब मजदूर जागृति मंच के प्रधान सुमित अत्री को इस बारे में सूचना मिली तो वे कंपनी के बाहर पहुंचे और कंपनी के अधिकारियों से बात की. जिसके बाद उन्होंने वेतन देने का आश्वासन दिया. इसके बाद सभी कर्मचारियों ने धरना समाप्त कर दिया. सुमित अत्री ने बताया कि कुछ पैसे आज दिए हैं और जो बाकी बचे हैं वे भी जल्द देने का आश्वासन कंपनी द्वारा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- रोहतक उपायुक्त की प्रवासियों से अपील, 'पैदल घर न जाएं, धैर्य रखें'

कंपनी के गेट पर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का नेतृत्व करने वाले टिंकू ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से उन्हें कंपनी से एक रुपया भी नहीं मिला. जिस वजह से कर्मचारियों को परिवार का गुजारा भारी पड़ रहा है.

कंपनी द्वारा वेतन को लेकर उन्हें किसी प्रकार का कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया जा रहा, जिस कारण कर्मचारियों में भारी नाराजगी है. वेतन न मिलने ने नाराज कर्मचारी कंपनी के गेट पर एकत्रित हो गए और नारेबाजी करते हुए सुबह 10 बजे धरने पर बैठ गए. कर्मचारियों का कहना है कि जल्द वेतन नहीं दिया गया तो बड़ा आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें- पुलिस से बचकर खेतों और जंगलों के रास्ते से पैदल घर जाने को मजबूर प्रवासी मजदूर

सोनीपत: गन्नौर के एचएसआईआईडीसी बड़ी की फैक्ट्री नम्बर-684 नंबर सीनो इंडिया कंपनी में लॉकडाउन के कारण वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने कंपनी के गेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें तीन महीनों से वेतन नहीं मिला. ऐसे में अब भूखे मरने की नौबत आ गई है, परिवार का गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है.

वहीं जब मजदूर जागृति मंच के प्रधान सुमित अत्री को इस बारे में सूचना मिली तो वे कंपनी के बाहर पहुंचे और कंपनी के अधिकारियों से बात की. जिसके बाद उन्होंने वेतन देने का आश्वासन दिया. इसके बाद सभी कर्मचारियों ने धरना समाप्त कर दिया. सुमित अत्री ने बताया कि कुछ पैसे आज दिए हैं और जो बाकी बचे हैं वे भी जल्द देने का आश्वासन कंपनी द्वारा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- रोहतक उपायुक्त की प्रवासियों से अपील, 'पैदल घर न जाएं, धैर्य रखें'

कंपनी के गेट पर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का नेतृत्व करने वाले टिंकू ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से उन्हें कंपनी से एक रुपया भी नहीं मिला. जिस वजह से कर्मचारियों को परिवार का गुजारा भारी पड़ रहा है.

कंपनी द्वारा वेतन को लेकर उन्हें किसी प्रकार का कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया जा रहा, जिस कारण कर्मचारियों में भारी नाराजगी है. वेतन न मिलने ने नाराज कर्मचारी कंपनी के गेट पर एकत्रित हो गए और नारेबाजी करते हुए सुबह 10 बजे धरने पर बैठ गए. कर्मचारियों का कहना है कि जल्द वेतन नहीं दिया गया तो बड़ा आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें- पुलिस से बचकर खेतों और जंगलों के रास्ते से पैदल घर जाने को मजबूर प्रवासी मजदूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.