सोनीपत: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 (एनएचएआई) के निर्माण को लेकर पुरानी कंपनी पर बकाए लेन देन को लेकर नई कंपनी के साथ बनवाई सहमति के लिए पुराने ठेकेदारों ने राई के विधायक मोहनलाल बड़ौली का आभार जताते हुए खुले दिल से स्वागत किया है.
इसके लिए ठेकेदारों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमासपुर की सीमा में स्थित एक निजी रेस्तरां पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर विधायक बड़ौली ने कहा कि सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक इस मामले में विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं.
स्वागत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 का निर्माण कार्य दोबार शुरू करवाया जा रहा है. पुरानी कंपनी ने ये कार्य दूसरी कंपनी को स्थानांतरित किया है. अब इस मार्ग का निर्माण जल्द ही पूरा करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में दोबारा लॉकडाउन लगाने की खबरें अफवाह, आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बता दें कि, दिल्ली के मुकरबा चौक से लेकर पानीपत तक इस मार्ग को 12 लेन का बनाया जा रहा है. इसमें करीब दो दर्जन ओवरब्रिज व अंडरब्रिज भी बनाए जाएंगे. मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा. साथ ही सफर बेहद सुरक्षात्मक व सुविधाजनक भी होगा.
ये है प्रोजेक्ट
इस प्रोजेक्ट के तहत 8 मेन लेन और 4 सर्विस लेन बनाई जानी हैं. चौड़ीकरण का ये प्रोजेक्ट दिल्ली के मुकरबा चौक से लेकर पानीपत तक बनाया जाना हैं. इसकी डेडलाइन अप्रैल 2019 थी. मगर अभी तक इस पर केवल 44 फीसदी काम ही हो पाया है. 70 किलोमीटर लंबे इस टुकड़े में 29 छोटे पुल, 10 फ्लाईओवर, 5 पैसेंजर अंडरपास, 11 फुट ओवरब्रिज और 15 रोड जंक्शन बनाए जाने हैं.