ETV Bharat / state

महिला चोरों के आतंक से सहमा सोनीपत

सोनीपत में महिला चोरों के आतंक से दुकानदार सहमे हुए हैं. महिलाएं दुकानों में समान खरीदने के बहाने दाखिल होती हैं और मौका मिलते ही सामान चोरी करके चंपत हो जाती हैं. वहीं पुलिस इन चोरों को काबू करने में नाकाम है.

कपड़ा दुकान में चोरी करती महिलाएं
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 5:07 PM IST

सोनीपत: महिला चोरों के आतंक से शहर के दुकानदार परेशान हैं. महिला चोरों का गिरोह सामान खरीदने के बहाने दुकान में दाखिल होता है और मौका मिलते ही सामान चुराकर भाग जाता हैं.

ताजा मामला सोनीपत के गांधी चौक स्थित एक ब्यूटिक शोरूम का है. जहां एक महिला ग्राहक अपना सूट सिलवाने के लिए कपड़ा बाहर से खरीदकर लाई थी. महिला ने अपने सूट का कपड़ा काउंटर पर रख दिया और अंदर वर्कशॉप में माप देने चली गयी. इतने देर में दो महिलाएं दुकान में आई और सूट का कपड़ा और एक महंगा सूट थैले में डाल चंपत हो गई.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

चोरी का अंदेशा होते ही दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी खंगाला तो मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचित किया. घटना के बारे में पूछे जाने पर पुलिस ने घटना को मामूली बता कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

सोनीपत: महिला चोरों के आतंक से शहर के दुकानदार परेशान हैं. महिला चोरों का गिरोह सामान खरीदने के बहाने दुकान में दाखिल होता है और मौका मिलते ही सामान चुराकर भाग जाता हैं.

ताजा मामला सोनीपत के गांधी चौक स्थित एक ब्यूटिक शोरूम का है. जहां एक महिला ग्राहक अपना सूट सिलवाने के लिए कपड़ा बाहर से खरीदकर लाई थी. महिला ने अपने सूट का कपड़ा काउंटर पर रख दिया और अंदर वर्कशॉप में माप देने चली गयी. इतने देर में दो महिलाएं दुकान में आई और सूट का कपड़ा और एक महंगा सूट थैले में डाल चंपत हो गई.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

चोरी का अंदेशा होते ही दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी खंगाला तो मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचित किया. घटना के बारे में पूछे जाने पर पुलिस ने घटना को मामूली बता कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

Intro:सोनीपत में महिला चोरों का गिरोह सक्रिय होने से दुकानदारों में बेचैनी का माहौल है। महिलाएं दुकानों में सामान खरीदने के बहाने दाखिल होती हैं और मौका लगते ही दुकानदार की आंखों में धूल झोंककर सामान चुरा लेती हैं। वहीं पुलिस इन चोर महिलाओं को काबू करने में नाकाम साबित हो रही है।


Body:ताजा मामला सोनीपत के गांधी चौक स्थित एक ब्यूटिक शोरूम का है। दो महिलाएं दुकान में दाखिल होती हैं और दुकान से हजारों रुपए के महंगे लेडीज सूट चुराकर चम्पत हो जाती हैं। दुकानदार को इस बात का तब पता चला जब एक महिला ग्राहक अपना सूट सिलवाने के लिए कपड़ा बाहर से खरीदकर लाई थी। महिला ने अपने सूट का कपड़ा हरे रंग के पॉलीथीन में काउंटर पर रख दिया और अंदर वर्कशॉप में माप देने चली गयी।। इतनी देर में दो महिलाएं शोरूम में प्रवेश करती हैं और ग्राहक महिला का हरे रंग का पॉलीथीन छिपाकर ले जाती हैं। दूसरी महिला भी चुपके से दुकान में रखे महंगे सूट लेकर थैले में डालकर चम्पत हो जाती हैं। ग्राहक महिला जब माप देकर बाहर आती है तो अपना हरे रंग का पॉलीथीन गायब पाती है। जजसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर घटना का खुलासा हुआ। अब दुकानदार ने पुलिस को शिकायत दी है। लेकिन चौकाने वाली बात यहां पर यह है कि पुलिस इस मामले में कैमरे के सामने कुछ बताने से यह कहकर मना कर रही है कि यह तो मामूली चोरी है। यानी पुलिस किसी बड़ी चोरी का इंतजार कर रही है।
बाईट - संतोष, दुकानदार


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.