रोहतक: आईएमटी क्षेत्र में गढ़ी बोहर गांव के पास शनिवार को महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जिसके सिर और पैर पर चोट के निशान मिले हैं. महिला की उम्र 30 साल के करीब बताई जा रही है. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भिजवाया. महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
शनिवार सुबह आईएमटी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि वंदनम गार्डन के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद आईएमटी थाना प्रभारी मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया. जांच में पता चला कि महिला के सिर और पैर पर चोट के निशान हैं. पुलिस के मुताबिक महिला के शव को देख कर पहली नजर में लग रहा है कि महिला की हत्या की गई है. फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हुई है.
आईएमटी थाना प्रभारी हवा कौर का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का पता चल पाएगा, लेकिन उससे पहले शव की शिनाख्त होनी बाकी है. तभी पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो पाएगी. थाना प्रभारी हवा कौर ने कहा कि अगर शव की पहचान नहीं होने पर जरूरत पड़ी तो बोर्ड बना कर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. महिला की पहचान के लिए आसपास के थानों में भी सूचना दे दी गई है.