सोनीपत: खरखौदा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले कुंडली-मानसेर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर गांव पाई के पास अज्ञात वाहन ने एक महिला को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
गुरुवार की सुबह कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर गांव पाई के पास एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो जाने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. महिला की किसी अज्ञात वाहन द्वारा कुचले जाने से मौके पर ही मौत हो गई थी.
पुलिस को सूचना देने वाले ग्रामीणों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी और बीते कई दिनों से केएमपी और आसपास ही उसे घूमते हुए देखा गया था. सूचना पाकर खरखौदा थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह और डीएसपी रवींद्र भी मौके पर पहुंचे.
वहीं, एफएसएल की टीम द्वारा मौके से सबूत जुटाने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सोनीपत भिजवा दिया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में प्रियंका गांधी के घर के पास भारी जलभराव, जाम हुआ गोल्फ कोर्स का अंडरपास