सोनीपत: खरखौदा के सिलाना गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर रहने वाली महिला मजदूर सुषमा ने रविवार को करीब 11 बजे एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन दोपहर बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई और अचानक उसकी मौत हो गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची फरमाणा चौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. सिलाना स्थित एक ईंट भट्ठे पर बिहार निवासी सतीश अपने परिवार के साथ रहता था. उसकी पत्नी सुषमा गर्भवती थी और रविवार को उसने भट्ठे पर ही एक बच्ची को जन्म दिया.
ये भी पढ़ें- गोहाना: बदमाशों ने दो लोगों के साथ की मारपीट, एक उतारा मौत के घाट
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुषमा की इससे पहले भी तीन लड़कियां हैं. वहीं ये पता चला कि जब वो उसने अपनी चौथी बच्ची को जन्म दिया, तो कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.
जांच अधिकारी राजीव का कहना है कि डिलीवरी होने के बाद महिला की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है, ताकि मौत के असल कारणों का पता चल सके.