ETV Bharat / state

किरायेदार को दिल दे बैठी पत्नी, पति बना रोड़ा तो आशिक के साथ मिलकर उतार दिया मौत के घाट - सोनीपत पत्नी प्रेमी पति हत्या

सोनीपत में 15 जून को मिले एक युवक के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक दिल्ली का रहने वाला था जिसकी सोनीपत में हत्या की गई थी. ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि युवक की पत्नी ने ही कराई थी.

sonipat extra marital affair murder
woman killed husband sonipat
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 7:45 PM IST

सोनीपत: जिले से प्रेम प्रसंग का एक ऐसा चौंका देने वाला मामला सामने आया है जहां पति पत्नी के रिश्ते को तार-तार किया गया है. सोनीपत के गांव नाहरा के पास 15 जून को नहर की पटरी पर दिल्ली के रहने वाले संदीप नाम के शख्स की हत्या के मामले में आखिरकार सोनीपत की कुंडली थाना पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. पुलिस ने बताया कि संदीप की हत्या की साजिश उसी की पत्नी मनीषा ने आपने किराएदार हरिओम के साथ प्रेम प्रंसग के चलते रची थी.

15 जून को मिला था शव, नहीं हुई थी पहचान

पुलिस ने मनीषा और हरिओम को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या के मामले में हरिओम का एक साथी भी शामिल था, लेकिन अभी वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बता दें कि, कुंडली थाना पुलिस को 15 जून को गांव नाहरा के डबल नहर पुल के पास एक युवक का शव पड़ा मिला था. पहचान नहीं होने पर 16 जून को उसका पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था.

14 जून की शाम को संदीप घर से निकला था

पुलिस ने शव का विसरा जांच को भेजा था. 17 जून को उसकी पहचान दिल्ली के नजफगढ़ के गांव नंगली सकरवती के संदीप (34) के रूप में हुई. संदीप के पिता श्रीओम ने कुंडली थाना में उसकी हत्या व शव को खुर्द-बुर्द करने का मुकदमा दर्ज कराया था. संदीप के पिता ने पुलिस को बताया कि चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा संदीप 14 जून की शाम को अपनी कार से सोनीपत जाने के लिए निकला था. उसके बाद वापस नहीं लौटा और उसका फोन बंद हो गया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: बहन के प्यार से बौखलाया भाई! प्रेमी की लाश नहर में मिली, बहन फंदे पर

उन्होंने 15 जून को नजफगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी. इसी दौरान 15 जून को उनके बेटे की कार झज्जर के बहादुरगढ़ थानाक्षेत्र के गांव साखौल के पास बराही रोड़ पर खड़ी मिली. और युवक का शव कार मिलने वाले स्थान से करीब 35 किमी दूर मिला था. अब सोनीपत पुलिस ने संदीप की हत्या से पर्दा उठा दिया है और उसकी हत्या के मामले में उसकी पत्नी व पत्नी के आशिक हरिओम को गिरफ्तार कर लिया है.

किरायेदार से था पत्नी का प्रेम प्रसंग

पुलिस के अनुसार पानीपत के समालखा का रहने वाला हरिओम कई साल से संदीप के मकान में किराये पर रहा था. इसी दौरान उसके और संदीप की पत्नी मनीषा में प्रेम संबंध हो गए. वह छिप-छिपकर मिलते रहे, लेकिन संदीप को शक हो गया था. वह मनीषा की निगरानी करने लगा था. अवैध संबंधों में बाधा बनने पर दोनों ने संदीप की हत्या की साजिश रची. साजिश के तहत हरिओम ने उसको सोनीपत के बडाैली गांव में बुलाया. वहां पर हरिओम के दोस्त सागर के साथ बैठकर शराब पी गई.

मोबाइल लोकेशन से हुआ हत्या का खुलासा

नशे में होने पर सागर व हरिओम ने गमछे से संदीप का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और शव नाहरा गांव में नहर की पटरी पर फेंक दिया. संदीप के मोबाइल पर अंतिम काल हरिओम की थी. पुलिस ने हरिओम से पूछताछ की. हरिओम ने बताया कि उसने दिल्ली से ये कॉल की थी और हालचाल पूछने के लिए फोन किया था. पुलिस जांच में सामने आया कि हरिओम ने कॉल सोनीपत से की थी, जबकि घटना के दिन संदीप भी सोनीपत जाने की बात कहकर आया था. झूठ बोलने पर पुलिस को हरिओम पर शक हुआ. उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुल गया. मनीषा और संदीप ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- 19 साल के लड़के को जान देकर चुकानी पड़ी प्यार की कीमत, लड़की के घरवालों ने की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

सोनीपत: जिले से प्रेम प्रसंग का एक ऐसा चौंका देने वाला मामला सामने आया है जहां पति पत्नी के रिश्ते को तार-तार किया गया है. सोनीपत के गांव नाहरा के पास 15 जून को नहर की पटरी पर दिल्ली के रहने वाले संदीप नाम के शख्स की हत्या के मामले में आखिरकार सोनीपत की कुंडली थाना पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. पुलिस ने बताया कि संदीप की हत्या की साजिश उसी की पत्नी मनीषा ने आपने किराएदार हरिओम के साथ प्रेम प्रंसग के चलते रची थी.

15 जून को मिला था शव, नहीं हुई थी पहचान

पुलिस ने मनीषा और हरिओम को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या के मामले में हरिओम का एक साथी भी शामिल था, लेकिन अभी वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बता दें कि, कुंडली थाना पुलिस को 15 जून को गांव नाहरा के डबल नहर पुल के पास एक युवक का शव पड़ा मिला था. पहचान नहीं होने पर 16 जून को उसका पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था.

14 जून की शाम को संदीप घर से निकला था

पुलिस ने शव का विसरा जांच को भेजा था. 17 जून को उसकी पहचान दिल्ली के नजफगढ़ के गांव नंगली सकरवती के संदीप (34) के रूप में हुई. संदीप के पिता श्रीओम ने कुंडली थाना में उसकी हत्या व शव को खुर्द-बुर्द करने का मुकदमा दर्ज कराया था. संदीप के पिता ने पुलिस को बताया कि चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा संदीप 14 जून की शाम को अपनी कार से सोनीपत जाने के लिए निकला था. उसके बाद वापस नहीं लौटा और उसका फोन बंद हो गया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: बहन के प्यार से बौखलाया भाई! प्रेमी की लाश नहर में मिली, बहन फंदे पर

उन्होंने 15 जून को नजफगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी. इसी दौरान 15 जून को उनके बेटे की कार झज्जर के बहादुरगढ़ थानाक्षेत्र के गांव साखौल के पास बराही रोड़ पर खड़ी मिली. और युवक का शव कार मिलने वाले स्थान से करीब 35 किमी दूर मिला था. अब सोनीपत पुलिस ने संदीप की हत्या से पर्दा उठा दिया है और उसकी हत्या के मामले में उसकी पत्नी व पत्नी के आशिक हरिओम को गिरफ्तार कर लिया है.

किरायेदार से था पत्नी का प्रेम प्रसंग

पुलिस के अनुसार पानीपत के समालखा का रहने वाला हरिओम कई साल से संदीप के मकान में किराये पर रहा था. इसी दौरान उसके और संदीप की पत्नी मनीषा में प्रेम संबंध हो गए. वह छिप-छिपकर मिलते रहे, लेकिन संदीप को शक हो गया था. वह मनीषा की निगरानी करने लगा था. अवैध संबंधों में बाधा बनने पर दोनों ने संदीप की हत्या की साजिश रची. साजिश के तहत हरिओम ने उसको सोनीपत के बडाैली गांव में बुलाया. वहां पर हरिओम के दोस्त सागर के साथ बैठकर शराब पी गई.

मोबाइल लोकेशन से हुआ हत्या का खुलासा

नशे में होने पर सागर व हरिओम ने गमछे से संदीप का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और शव नाहरा गांव में नहर की पटरी पर फेंक दिया. संदीप के मोबाइल पर अंतिम काल हरिओम की थी. पुलिस ने हरिओम से पूछताछ की. हरिओम ने बताया कि उसने दिल्ली से ये कॉल की थी और हालचाल पूछने के लिए फोन किया था. पुलिस जांच में सामने आया कि हरिओम ने कॉल सोनीपत से की थी, जबकि घटना के दिन संदीप भी सोनीपत जाने की बात कहकर आया था. झूठ बोलने पर पुलिस को हरिओम पर शक हुआ. उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुल गया. मनीषा और संदीप ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- 19 साल के लड़के को जान देकर चुकानी पड़ी प्यार की कीमत, लड़की के घरवालों ने की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

Last Updated : Jun 28, 2021, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.