सोनीपत: गोहाना में बारिश ने जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत दी है, तो वहीं दूसरी तरफ मंडी व्यापारियों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. गोहाना में हुई तेज बारिश से अनाज मंडी में रखा सारा अनाज भीग गया.
व्यापारियों ने बताया ने बताया कि लाखों की संख्या में यहां गेहूं के कट्टे रखे हुए हैं. वो पहले ही अनाज का उठान नहीं होने से परेशान थे, तो बारिश ने उनकी मुसीबत को और बढ़ा दिया है.
व्यापारियों ने कहा कि अनाज मंडी में जल निकासी सबसे बढ़ी समस्या है. थोड़ी सी बारिश की वजह से यहां पानी जमा हो जाता है और यहां रखा अनाज भीग जाता है. प्रशासन की अनदेखी के चलते सीवरेज की समस्या बनी हुई है. व्यापारी रामनिवास का कहना है कि मंडी में उठान नहीं होने के कारण 3 लाख से 5 लाख के करीब गेहूं के कट्टे मंडी में रखे हुए हैं.
उन्होंने बताया कि बारिश होने से काफी नुकसान हुआ है. व्यापारियों ने बताया कि सब मंडी प्रशासन की लापरवाही के कारण हुआ है, क्योंकि यहां पर सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है. इसके कारण यहां पानी जमा होने लगता है. उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसी द्वारा गेहूं तो खरीदी जा चुकी है, लेकिन उठान नहीं हो पाया है, जिसके कारण गेहूं खुले में रखा हुआ है.