ETV Bharat / state

गोहाना से लगते गांवों में शुद्ध पानी के लिए बनाए जाएंगे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट - वाटर ट्रीटमेंट प्लांट गोहाना

गोहाना के कथूरा, बलि ब्राह्मणन, भठगांव और रिढाणा गांव में जनस्वास्थ्य विभाग ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का फैसला किया. अधिकारियों का कहना है कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में जल घर की तुलना में पानी अधिक शुद्ध रहता है.

Water treatment plants will be built in Gohana
गोहाना से लगते गांवों में शुद्ध पानी के लिए बनाए जाएंगे डब्ल्यूटीपी
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 11:59 AM IST

सोनीपत: जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव कथूरा, बलि ब्राह्मणन, भठगांव और रिढाणा में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार करवाने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में जल घर की तुलना में पानी की शुद्धता अधिक होती है. इसलिए गांव में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का फैसला लिया है.

बताया जा रहा है कि जिन गांवों में जल घर बने हुए हैं. वहां उन्हें अपग्रेड किया जाएगा और जहां जल घर नहीं हैं वहां वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किए जाएंगे. विभाग के चीफ इंजीनियर मनोज कुमार बंसल 11 जून को क्षेत्र में जल घरों का निरीक्षण करने के लिए आए थे. इस दौरान वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए निर्धारित प्वाइंटों का निरीक्षण भी किया गया था.

उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को जल्द एस्टीमेट तैयार करके मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए थे. चीफ इंजीनियर के आदेश पर स्थानीय अधिकारियों ने गांव कथूरा, बलि ब्राह्मणन, भठगांव और रिढाणा में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार करने के लिए एस्टीमेट बनाने शुरू कर दिए हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा ब्याज छूट योजना का वेब पोर्टल शुरू, बिना किसी कोलेटरल के मिलेगा लोन

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार होने के बाद गांव कथूरा, बलि ब्राह्मणन, रभड़ा, पूठी, भठगांव से बागडू, सलिमसर माजरा, मलहाना, रिढाणा और धनाना में पेयजल की आपूर्ति हो पाएगी. विभाग इस क्षेत्र के चार गांवों में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की योजना बना रहा है. अधिकारियों के निर्देश पर एस्टीमेट तैयार कराने का काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही एस्टीमेट को तैयार करने के बाद मुख्यालय भेज दिए जाएगा. जिसके बाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा.

सोनीपत: जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव कथूरा, बलि ब्राह्मणन, भठगांव और रिढाणा में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार करवाने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में जल घर की तुलना में पानी की शुद्धता अधिक होती है. इसलिए गांव में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का फैसला लिया है.

बताया जा रहा है कि जिन गांवों में जल घर बने हुए हैं. वहां उन्हें अपग्रेड किया जाएगा और जहां जल घर नहीं हैं वहां वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किए जाएंगे. विभाग के चीफ इंजीनियर मनोज कुमार बंसल 11 जून को क्षेत्र में जल घरों का निरीक्षण करने के लिए आए थे. इस दौरान वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए निर्धारित प्वाइंटों का निरीक्षण भी किया गया था.

उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को जल्द एस्टीमेट तैयार करके मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए थे. चीफ इंजीनियर के आदेश पर स्थानीय अधिकारियों ने गांव कथूरा, बलि ब्राह्मणन, भठगांव और रिढाणा में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार करने के लिए एस्टीमेट बनाने शुरू कर दिए हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा ब्याज छूट योजना का वेब पोर्टल शुरू, बिना किसी कोलेटरल के मिलेगा लोन

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार होने के बाद गांव कथूरा, बलि ब्राह्मणन, रभड़ा, पूठी, भठगांव से बागडू, सलिमसर माजरा, मलहाना, रिढाणा और धनाना में पेयजल की आपूर्ति हो पाएगी. विभाग इस क्षेत्र के चार गांवों में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की योजना बना रहा है. अधिकारियों के निर्देश पर एस्टीमेट तैयार कराने का काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही एस्टीमेट को तैयार करने के बाद मुख्यालय भेज दिए जाएगा. जिसके बाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.