सोनीपतः प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर बड़े-बड़े दावे करती नहीं थकती. मंत्री नेता से लेकर विधायक तक चुनाव में विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच वोट की अपील करते हैं लेकिन क्या सच में क्षेत्र का विकास होता है. सोनीपत का कुंडली स्कूल सरकार के इन तमाम दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है. जहां ना तो शिक्षा है, ना ही स्वच्छता है और ना ही स्वास्थ्य की किसी को परवाह है.
पनप रहे हैं खतरनाक किटाणु
सोनीपत के कुंडली गांव का प्राइमरी स्कूल यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए आफत बन गया है. स्कूल परिसर में जगह-जगह सीवर का गंदा पानी भर गया है, जिसकी वजह से बच्चों की ना केवल पढ़ाई बाधित हो रही है बल्कि उनका स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है.
सीवर के गंदे पानी के चलते स्कूल की किचन भी बंद हो चुकी है. वहीं स्कूल के पार्क में भी पानी खड़ा हो गया है, जिसमें मच्छर और दूसरे जीव जंतु बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं.
स्कूल किचन भी पड़ा बंद
स्कूल की इमारत में पिछले कई महीनों से सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है. हाईवे से सीवर का पानी स्कूल में घुस जाने से ये समस्या बनी हुई है और अभी तक पानी की निकासी नहीं होने के चलते समस्या और विकराल हो गई है. सीवर के गंदे पानी के चलते स्कूल के किचन तक को बंद करना पड़ा.
कई बार दे चुके हैं शिकायत- अभिभावक
वहीं स्कूल के अध्यापकों से जब हमने बात की तो उनका कहना था कि वो स्वास्थ्य विभाग से लेकर शिक्षा विभाग तक हर तरफ बच्चों की समस्या को रख चुके हैं. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में सीवर का गंदा पानी हाईवे से कई महीने पहले जमा हुआ था. सफाई कराने के लिए सभी विभागों को पत्र भी लिखा जा चुका है, लेकिन किसी ने स्कूल के सुध नहीं ली. अब हालात ये हो चुके हैं कि गंदे पानी की वजह से बच्चे परेशान हैं.
3-4 दिनों में मिलेगा निपटारा- शिक्षा अधिकारी
बच्चों की इस स्मस्या को लेकर जब हमने स्कूल शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र मोर से बात की तो उन्होंने भी इस बात को कबूला. उन्होंने कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया तो ये बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. क्योंकि स्कूल में जमा गंदे पानी में चारों तरफ मच्छर, कीड़े मकौड़े पनप रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए विभाग द्वारा डीसी को पत्र भी लिखा गया है. शिक्षा विभाग अधिकारी ने आश्वासन दिया कि 3 से 4 दिनों में इस स्मस्या का हल कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने शिक्षकों के खिलाफ खोला मोर्चा, जानें वजह