सोनीपत: गोहाना के गांव मुडलाना के ग्रामीण पिछले एक महीने से पानी के संकट से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों को अपनी प्यास बुझाने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर पानी लाना पड़ता है. आलम ये हैं कि ग्रामीण पानी के लिये तरस रहे हैं. इतना ही नहीं ग्रामीणों का कहना है कि उनके बच्चे कई दिनों से बिना नहाए स्कूल जाने को मजबूर है.
पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने गोहाना पब्लिक हेल्थ ऑफिस के अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों से पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की. साथ ही साथ अधिकारियों को चेताया की अगर जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो रोड जाम करने में भी वो पीछे नहीं हटेंगे.
ग्रामीणों का कहना हैं कि इससे पहले भी वो पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों से बात कर चुके हैं. लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला.गोहाना पब्लिक हेल्थ के अधिकारी डीएस दलाल ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि एक दो दिन में पानी की समस्या का हल हो जाएगा.
इस समय नहरों में पानी की सप्लाई कम होने की वजह से इस तरह की समस्या आ रही है. इसके लिए उच्च अधिकारियों से भी बोल दिया गया है.