सोनीपत: खरखौदा ब्लॉक के फिरोजपुर बांगर गांव के लोगों ने बुधवार को ग्राम सचिवालय के बाहर एकत्रित होकर बिजली निगम और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान गांव के लोगों ने नारेबाजी भी की. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें तय समय के मुताबिक बिजली नहीं मिल रही है. कभी भी बिजली कट कर दी जाती है. जिसकी वजह से उनको काफी परेशानी हो रही है. गांव के लोग इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि वो कई बार बिजली निगम के अधिकारियों से मिल चुके हैं. इससे पहले भी ग्रामीण सरकार के नुमाइंदों से भी समस्या के समाधान की गुहार लगा चुके हैं. हर बार उनको आश्वासन मिलता है, लेकिन काम कोई नहीं करता. गांव के लोगों के सामने ये समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. तय समय के मुताबिक भी उनको बिजली नहीं दी जा रही है.
साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि बेहतर बिजली की सप्लाई की उम्मीद रखते हुए गांव के लोगों ने 5 एकड़ जमीन बिजली निगम को मुफ्त दे रखी है. जहां पर पावर हाउस बनाया गया है, लेकिन इसके बावजूद गांव को बिजली नहीं मिल पा रही है. इससे नाराज होकर लोगों ने हाथ में काले झंडे लेकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ नरेबाजी की. साथ ही चेतावनी दी. अगर समय से पूरी बिजली नहीं मिली तो गांव के लोग आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे.
ये भी पढे़ं:-चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर महज 20 फीसदी रह गई हवाई सेवा, सितंबर तक हो सकते हैं ये बदलाव