सोनीपत: खरखौदा के बांगर गांव में पिछले चार दिनों से बिजली ठप्प है. चार दिन से खराब बिजली ट्रांसफार्मर ठीक ना होने पर परेशान ग्रामीणों ने सांकेतिक धरना दिया. फिरोजपुर बांगर गांव का एक ट्रांसफार्मर पिछले चार दिन से खराब पड़ा हुआ है, जिसकी बिजली निगम कोई सुध नहीं ले रहा है.
बता दें कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी बिजली निगम की तरफ से ट्रांसफार्मर को ठीक नही किया जा रहा है. जिसके बाद ग्रामीणों ने गांवों में बिजली निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की है कि उनके इस ट्रांसफार्मर को जल्द ठीक करवाया जाये ताकि ग्रामीणों की परेशानी दूर हो सके.
गांव निवासी हंसराज राणा, बलजीत, कृष्ण, जयदेव, जयकिशन, सतबीर, सतीश, बिमला, सोनी, शिमला, जलो, माया, शीला रोहतास, सुमित्रा, उर्मिला का कहना है कि गांव में लटकती जर्जर बिजली की केबलों में निरंतर स्पार्किंग होती रहती है, जिसके कारण हादसे होने की आशंका बनी रहती है.
ये भी पढ़ें- भिवानी: ITI के छात्रों को एक्सपेरिमेंटल ट्रेनिंग में कुशल बनाने की हुई शुरुआत
ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में वे कई बार अधिकारियों को शिकायत भी दी है लेकिन विभाग द्वारा कोई भी सुनवाई नही हुई है. फिलहाल ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि फिलहाल एक दिन का सांकेतिक धरना शुरू किया है, जल्द ही उनके गांव की बिजली व्यवस्था विधिवत नहीं की तो वे खरखौदा दिल्ली मार्ग पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे.