सोनीपत: जिले में जहरीली शराब पीने के बाद मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिसमें गुमड़ गांव में ही अकेले अब तक पांच लोगों की मौत सिर्फ जहरीली शराब से हुई है. जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है और वो सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
ग्रामीण पिछले 14 घंटे से 2 शवों के साथ सड़क जाम करके बैठे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि हर एक मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये की धनराशि और एक सरकारी नौकरी दी जाए.
जहरीली शराब से हुई मौतें प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा
मृतक के परिजनों का कहना है जहरीली शराब से हुई मौतें प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है. अगर उन्हें 25 लाख रुपये मुआवजा नहीं दिया गया. तो गन्नौर के विधायक निर्मल चौधरी के निवास स्थान के सामने शव को रखकर वो धरना प्रदर्शन करेंगे.
क्या कहना है पुलिस का?
वहीं इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी कुलदीप का कहना है कि अभी तक गांव गुमड़ में चार लोगों की शराब पीने से मौत हो चुकी है, इस संबंध में शिकायत हमें मिली थी कि कुछ लोगों का इलाज पीजीआई रोहतक में चल रहा है. वहीं कुछ लोगों का सोनीपत में निजी हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है. इस संबंध में नवीन नाम के व्यक्ति के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्रशासन ने गुमड़ गांव में चलाया सर्च अभियान
गौरतलब है कि जहरीली शराब के सेवन से गन्नौर के गुमड़ गांव में पांच लोगों की मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. पुलिस प्रशासन गुमड़ गांव में सर्च अभियान चला रही है, ताकि जहरीली शराब से जुड़े आरोपियों को पकड़ सकें.
ये भी पढ़िए: जहरीली शराब मामला: गुमड़ गांव के लोगों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम
बता दें कि सोनीपत जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. अभी भी कई अन्य व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है. इसी तरह का एक मामला पानीपत जिले में भी मिला है. जहां लगभग आधा दर्जन व्यक्तियों की भी जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है.