सोनीपत: मिशन 2019 यानी लोकसभा चुनाव 2019 की अहमियत भले ही सभी पार्टियां समझती हों, मगर हरियाणा बीजेपी के कार्यक्रमों को देख ऐसा लग रहा है कि पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में है. हरियाणा में सीएम खट्टर ने खुद लोकसभा चुनाव की कमान संभाल ली है.
विशाल जनसभा को किया संबोधित
सीएम खट्टर प्रदेश के हर जिले में विजय संकल्प रैली कर जनता से रूबरू हो रहे हैं और लोगों को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज सीएम खट्टर सोनीपत पहुंचे और वहां एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.
'मंथन कर करें मतदान'
इस दौरान सीएम खट्टर ने जनता से कहा कि हर पांच साल बाद आने वाले मौके पर आप समझ कर मदतान करें. अगर आपको लगता है कि देश में और प्रदेश में कुछ बदलाव हुआ है तो अपना मत पीएम मोदी को ही दें.
'कांग्रेस ने हर जगह किया घोटाला'
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि कांग्रेस ने आकाश, पाताल, जमीन हर जगह भ्रष्टाचार किया है. जब कांग्रेस की सरकार थी तो युवा हताश था. हमने भर्तियों में युवाओं को बेहतर अवसर दिया. हमने ऐसी व्यवस्था की. जिसमें न बांस रहा न बांसुरी बजी.
किसानों के हित में फसल बीमा योजना
वहीं किसान पर बोलते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि यमुनानगर, अम्बाला के 45 गांवों की फसल बर्बाद हो गई. ऐसे में फसल बीमा योजना किसानों के काम आई.
कई दिग्गज रहे मौजूद
विजय संकल्प रैली के दौरान मंच पर कैबिनट मंत्री कविता जैन, सीएम के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, मौजूदा सांसद व सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार रमेश कौशिक सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.