सोनीपत: लॉकडाउन के दौरान आम जनता तक सब्जी और फल बिना कठिनाई के पहुंच सके इसके लिए वेंडर्स की ड्यूटी लगाई गई थी. उन्हें पास बनाकर सब्जी बेचने के लिए अलग-अलग वार्डों में भेजा गया था लेकिन वहां पर वेंडर्स द्वारा अपनी मनमर्जी के सब्जियों के रेट लगाने के मामले सामने आए हैं.
गोहाना में जहां पर सब्जी मंडियों में सब्जियों के रेट ₹20 से लेकर ₹30 प्रति किलो के बीच में होते थे अब वही भाव ₹35 से लेकर ₹50 के किलो के बीच में जा चुके हैं. आम जनता के पास वैसे भी पैसे कमाने के साधन नहीं है और अब प्रशासन की इस लापरवाही की मार से आम जनता दुखी हो चुकी है. प्रशासन से बात करने की कोशिश की तो आधिकारियों ने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया.
ये भी पढे़ं: 'कोरोना हरियाणा से हारेगा और भारत से भागेगा'
सब्जी मंडी में थोक विक्रेता के तौर पर राजस्थान की प्याज ₹15 से ₹20 प्रति किलो है, नासिक की प्याज 28 से ₹30 प्रति किलो है लेकिन ग्राहक को ये ₹40 प्रति किलो मिल रहा है. टमाटर की कीमत सब्जी मंडी से 20 रुपए के बीच में रहहै लेकिन अब ₹30 प्रति किलो टमाटर बेचे जा रहे हैं. लोकी और गोभी की कीमत सब्जी मंडी में ₹20 प्रति किलो है लेकिन ग्राहक को 25 से ₹30 प्रति किलो के बीच में बेची जा रही है.
गोहाना निवासी रामरूप जैन ने कहा कि सब्जी बेचने आ रहे वेंडर्स पहले तो ₹40 किलो आलू बेच रहे हैं, लोकी 30, गोभी 30 प्रति किलो के हिसाब से दे रहे हैं. वहीं केले 60 रु दर्जन दे रहे हैं. सभी सब्जियों के भाव बढ़ा दिए हैं. वेंडर सरेआम लोगों से ठगी कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी