ETV Bharat / state

गोहाना में धुंध का कहर, थमी वाहनों की रफ्तार

गोहाना में अचाकन से पारा गिर गया है. सड़क पर घना कोहरा छा गया है जिससे वाहनों की रफ्तार कम हो गई है. कोहरे की वजह से आम लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है.

heavy fog in gohana
heavy fog in gohana
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 8:17 AM IST

सोनीपत: गोहाना में फरवरी में भी कोहरे का असर देखने को मिला रहा है. सुबह से ही गोहाना और उसके आसपास एरिया में कोहरा छाया हुआ है. दिन की शुरुआत के साथ ही कोहरा एकदम से घना होता जा रहा है.

गोहाना में घना कोहरा

सड़क पर विजिविलिटी एकदम से कम हो गई है. अचानक से हुए कोहरे के कारण लोग सड़कों पर धीमी गति से वाहन चला रहे हैं. किसी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए ड्राइवर्स ने वाहनों की लाइट जला रखी हैं. अगर पारे की बात करें तो 8.9 डिग्री तक चला गया.

गोहाना में धुंध का कहर, थमी वाहनों की रफ्तार

थमी वाहनों की रफ्तार

गोहाना वासी बंसी बाल्मीकि का कहना है कि दो-तीन दिन से लगातार ठंड बढ़ी हुई है. ठंड बहुत ज्यादा है. साथ में कोहरा भी पड़ा है जिससे आने जाने में आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसी को काम पर जाना हो या फिर अन्य कहीं बाहर जाकर कार्य करना हो तो उसमें काफी देरी लग रह है. कोई भी किसी काम पर समय से नहीं पहुंच रहा है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार के कार्यकाल पर अभय चौटाला का तंज, '100 दिनों में बोले गए 101 झूठ'

लोगों को हो रही परेशानी

गांव बुटानावासी राकेश ने बताया कि वो मजदूरी करने के लिए गोहाना आता है. कोहरे के कारण 15 से 20 मिनट लेट आया और पहले 30 मिनट का सफर था. उसी सफर में आज 45 मिनट लगे हैं. मात्र 15 किलोमीटर दूर से आने में भी कोहरे की वजह से इतना वक्त लग रहा है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: स्विमिंग पूल का लाइसेंस नहीं लिया तो जल्दी करें आवेदन, हो सकता है सील

सोनीपत: गोहाना में फरवरी में भी कोहरे का असर देखने को मिला रहा है. सुबह से ही गोहाना और उसके आसपास एरिया में कोहरा छाया हुआ है. दिन की शुरुआत के साथ ही कोहरा एकदम से घना होता जा रहा है.

गोहाना में घना कोहरा

सड़क पर विजिविलिटी एकदम से कम हो गई है. अचानक से हुए कोहरे के कारण लोग सड़कों पर धीमी गति से वाहन चला रहे हैं. किसी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए ड्राइवर्स ने वाहनों की लाइट जला रखी हैं. अगर पारे की बात करें तो 8.9 डिग्री तक चला गया.

गोहाना में धुंध का कहर, थमी वाहनों की रफ्तार

थमी वाहनों की रफ्तार

गोहाना वासी बंसी बाल्मीकि का कहना है कि दो-तीन दिन से लगातार ठंड बढ़ी हुई है. ठंड बहुत ज्यादा है. साथ में कोहरा भी पड़ा है जिससे आने जाने में आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसी को काम पर जाना हो या फिर अन्य कहीं बाहर जाकर कार्य करना हो तो उसमें काफी देरी लग रह है. कोई भी किसी काम पर समय से नहीं पहुंच रहा है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार के कार्यकाल पर अभय चौटाला का तंज, '100 दिनों में बोले गए 101 झूठ'

लोगों को हो रही परेशानी

गांव बुटानावासी राकेश ने बताया कि वो मजदूरी करने के लिए गोहाना आता है. कोहरे के कारण 15 से 20 मिनट लेट आया और पहले 30 मिनट का सफर था. उसी सफर में आज 45 मिनट लगे हैं. मात्र 15 किलोमीटर दूर से आने में भी कोहरे की वजह से इतना वक्त लग रहा है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: स्विमिंग पूल का लाइसेंस नहीं लिया तो जल्दी करें आवेदन, हो सकता है सील

Intro:फरवरी के महीने में भी गोहाना मैं भी ठंड का असर सुबह-सुबह अचानक से बढ़ा कोरा विजिबिलिटी बहुत ही कम



Body:गोहाना में फरवरी में भी कोहरे का असर देखने को मिला 4:00 बजे से ही गोहाना के आसपास एरिया में कोहरा छाया हुआ है लेकिन सुबह 7:00 बजे की बात करें तो कोरा एकदम से ज्यादा हो गया और सड़कों पर वाहन पास से देखने को भी नहीं दिखे अचानक से हुए कोहरे के कारण लोग सड़कों पर धीमी गति से वाहन लाइट जला चलते दिखे दोबारा से ठंड बढ़ गई अगर पारे की बात करें तो 8.9 डिग्री तक चला गया धुंध का कारण खेतों में गेहूं की फसल में पानी की सिंचाई करने के कारण कोरा पड़ा है


Conclusion:गोहाना वासी बंसी बाल्मीकि का कहना है दो-तीन दिन से लगातार ठंड बढ़ी हुई है और सुबह कोहरा पड़ रहा है आज ठंड बहुत ज्यादा है साथ में कोहरा भी पड़ा है जिससे आने जाने में आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है किसी को काम पर जाना हो या फिर अन्य कहीं बाहर जाकर कार्य करना हो अपने पर्सनल व्हीकल से देर तक पहुंचते हैं

बाईट। बंसी बाल्मीकि गोहाना वासी

गांव बुटाना वासी राकेश ने बताया कि वह मजदूरी करने के लिए गोहाना आना पड़ता है कोहरे के कारण वह 15 से 20 मिनट लेट आया और पहले 30 मिनट का सफर था आज 45 मिनट का सफर करके आया है मात्र 15 किलोमीटर दूर से क्योंकि सड़कों पर कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम है

बाईट राकेश ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.