सोनीपत: गोहाना में फरवरी में भी कोहरे का असर देखने को मिला रहा है. सुबह से ही गोहाना और उसके आसपास एरिया में कोहरा छाया हुआ है. दिन की शुरुआत के साथ ही कोहरा एकदम से घना होता जा रहा है.
गोहाना में घना कोहरा
सड़क पर विजिविलिटी एकदम से कम हो गई है. अचानक से हुए कोहरे के कारण लोग सड़कों पर धीमी गति से वाहन चला रहे हैं. किसी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए ड्राइवर्स ने वाहनों की लाइट जला रखी हैं. अगर पारे की बात करें तो 8.9 डिग्री तक चला गया.
थमी वाहनों की रफ्तार
गोहाना वासी बंसी बाल्मीकि का कहना है कि दो-तीन दिन से लगातार ठंड बढ़ी हुई है. ठंड बहुत ज्यादा है. साथ में कोहरा भी पड़ा है जिससे आने जाने में आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसी को काम पर जाना हो या फिर अन्य कहीं बाहर जाकर कार्य करना हो तो उसमें काफी देरी लग रह है. कोई भी किसी काम पर समय से नहीं पहुंच रहा है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार के कार्यकाल पर अभय चौटाला का तंज, '100 दिनों में बोले गए 101 झूठ'
लोगों को हो रही परेशानी
गांव बुटानावासी राकेश ने बताया कि वो मजदूरी करने के लिए गोहाना आता है. कोहरे के कारण 15 से 20 मिनट लेट आया और पहले 30 मिनट का सफर था. उसी सफर में आज 45 मिनट लगे हैं. मात्र 15 किलोमीटर दूर से आने में भी कोहरे की वजह से इतना वक्त लग रहा है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: स्विमिंग पूल का लाइसेंस नहीं लिया तो जल्दी करें आवेदन, हो सकता है सील