सोनीपत: गोहाना सब्जी मंडी में दिल्ली की सब्जी आने के बाद भाव बिल्कुल कम हो चुके हैं. आम जनता को सब्जी के बढ़ते भाव से निजात मिली है. लॉकडाउन के दौरान सब्जियों का निर्यात आयात रोक दिया गया था.
जिसके बाद सब्जियों के भाव लगातार बढ़ रहे थे, लेकिन अब सब्जियों के भाव काफी कम हो गए हैं. जैसी ही दिल्ली की आजादपुर मंडी से सब्जी गोहाना की सब्जी मंडी में आई तो आम जनता को राहत मिली और लगातार महंगी सब्जियों के भाव बिल्कुल कम हो गए.
गोहाना सब्जी मंडी मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी परमजीत नांदल ने कहा कि दिल्ली और अन्य जगह से सब्जी की सप्लाई शुरू हो चुकी है जिससे आम जनता को बड़ा फायदा पहुंचेगा, क्योंकि सब्जियां आम जनता को सस्ती मिलेगी.
उन्होंने कहा कि अब दिल्ली से रेगुलर तौर पर सब्जियों का आयात किया जाएगा, आम जनता को कोई परेशानी ना हो सके. गौरतलब है कि सब्जी के दामों पर प्रशासन पूरी नजर बनाए हुए है. कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.