सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भले ही अभी डेढ़ साल का समय हो लेकिन राजनीतिक दल अभी से जमीन पर उतर पड़े हैं. बीजेपी के दिग्गज नेताओं का दौरा हरियाणा में शुरू हो गया है. 18 जून को हरियाणा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सिरसा में रैली करके चुनावी आगाज कर दिया है. अब 20 जून को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी सोनीपत में रैली को संबोधित करेंगे. गडकरी इस दौरान प्रदेश की जनता को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे.
ये भी पढ़ें: 20 जून को हरियाणा दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री गडकरी, भारतमाला रिंग रोड प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला
मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे अध्यक्षता: राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को दिल्ली से पानीपत तक आठ लेन बनाने का काम पूरा हो चुका है. इसके दूसरे चरण में नितिन गडकरी 30 किमी सड़क मार्ग के साथ बने नए 11 फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे. इन फ्लाईओवर पर करीब 890 करोड़ रुपये की लागत आई है. जनसभा में फ्लाईओवर लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे. इस बात की जानकारी सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने दी.
सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि 20 जून को सोनीपत की नई अनाज मंडी में गौरव भारत रैली का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे पहले अप्रैल 2022 में 40 किलोमीटर लंबाई वाले सड़क मार्ग को लोकार्पित किया गया था. इस मार्ग की कुल लंबाई 70.50 किलोमीटर है. बाकी बचे 30 किलोमीटर की लंबाई वाले सड़क मार्ग का निर्माण भी पूरा किया जा चुका है. इन निर्माण कार्यों को करीब 2331.72 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है.
जीटी रोड पर बने प्लाईओवर का करेंगे उद्घाटन- सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि 11 फ्लाईओवर में चार फ्लाईओवर दिल्ली की सीमा में है और बाकी हरियाणा की सीमा में है. हरियाणा में जिला सोनीपत की सीमा में पांच फ्लाईओवर आते हैं. जबकि दो फ्लाईओवर पानीपत जिले में पड़ते हैं. सोनीपत की सीमा में कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया टी-जंक्शन, एचएसआईआईडीसी कुंडली (निफ्टम चौक), बढ़खालसा-पीतमपुरा जंक्शन और एचएच-17(बीसवां मिल चौक) और भारतीय अंतरराष्ट्रीय बागवानी मार्केट गन्नौर फ्लाईओवर शामिल है.
इसके अलावा पानीपत में भी दो फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है. जिसमें गांव सिवाह छाजपुर और न्यू बस स्टैंड पानीपत जंक्शन तथा बीबीएमबी, एनएफएल-इंडस्ट्रियल एरिया जंक्शन शामिल है. दिल्ली की सीमा में बनाए गए फ्लाईओवरों में जंक्शन ऑफ अलिपुर पल्ला रोड (शनि मंदिर), आजादपुर फल-सब्जी मार्केट-डीडीए केमिकल मार्केट जंक्शन तथा नरेला इंडस्ट्रियल एरिया और दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर बने फ्लाईओवर शामिल है.
ये भी पढ़ें: अमित शाह का भूपेंद्र हुड्डा को चैलेंज, बोले- हरियाणा में चलाई 3D सरकार, खिलाड़ियों की तारीफ की