सोनीपत: बेरोजगार युवाओं को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी (unemployed youth cheated in rohtak) करने का मामला सामने आया है. सोनीपत निवासी पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने दिल्ली के दो वकीलों और उसके साथी ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी बेरोजगार युवाओं को रेलेव में नौकरी का झांसा देकर ठगी करते थे.
कोरोना काल में आर्थिक तंगी से परेशान होकर इन्होंने युवाओं को नौकरी का झांसा देकर रुपए ऐंठने की योजना बनाई थी. सोनीपत जीआरपी थाना पुलिस (Sonipat GRP police) ने युवाओं की शिकायत पर इन्हें धर दबोचा. जानकारी के अनुसार सोनीपत जीआरपी थाना पुलिस ने दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के वकील लव कुमार और कृष्ण कुमार को उनके साथी शैलेंद्र कुमार के साथ गिरफ्तार किया है.
शैलेंद्र पेशे से ऑटो चालक है. इन पर 50 से अधिक युवाओं को ठगने का आरोप है. ऑटो चालक शैलेंद्र कुमार ही बेरोजगार युवाओं को दोनों वकीलों के पास लेकर जाता था. जहां उनके फर्जी दस्तावेज तैयार करके उन्हें रेलवे में नौकरी दे दी जाती थी. रेलवे स्टेशन पहुंचने पर युवाओं को उनके साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में पता चलता था. सोनीपत के युवाओं की शिकायत पर पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.
पढ़ें: रेवाड़ी में पेट्रोल पंप पर लूट, 20 मिनट के अंदर चार पंपों को बदमाशों ने बनाया निशाना
इस मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि बेरोजगार युवाओं को ठगने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 2 वकील हैं. दोनों वकील लव कुमार और कृष्ण कुमार दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं. इनके साथी ऑटो चालक शैलेंद्र कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी युवाओं को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर फर्जी दस्तावेज थमा देते थे और इन्हें अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर भेज देते थे. आरोपियों पर बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपए ठगने का आरोप है. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ कर रही है.
पढ़ें: पानीपत में करंट लगने से 6 साल के बच्चे की मौत, गली में खेलते समय हुआ हादसा