सोनीपत: राजलू गढ़ी रेलवे स्टेशन के पास बनाए गए अंडरपास ब्रिज राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद भी ठेकेदार द्वारा मिट्टी समतल नहीं की गई है जिसकी वजह से लोगों को अंडरपास के नीचे से गुजरने में काफी दिक्कतें हो रही है.
वाहन चालकों का कहना है कि अंडरपास ब्रिज का काम तो पूरा हो चुका है लेकिन ब्रिज के नीचे से गुजरने वाले रास्त की हालत बेहद खराब है और वहां से वाहन लेकर गजरते वक्त डर लगा रहता है की कोई हादसा ना हो जाए. रेत से लबालब भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां भी इस खराब रास्ते से गुजरती है जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है.
लोगों ने बताया कि ये रास्ता औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कंटेनर डिपों की तरफ जाता है इसलिए यहां से काफी लोगों का आना जाना है लेकिन सभी लोग रास्ता समतल होने का कई दिनों से इंतजार कर रहे है. स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाए है. लोगों का कहना है कि वो रेलवे विभाग के अधिकारियों और प्रशासन से इस रास्ते को ठीक करवाने की भी मांग करेंगे.
वहीं एसडीएम सुरेंद्रपाल ने इस बारे में बताया कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है. यदि वाहन चालक परेशान है तो वो उसके समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर समाधान करवाने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़िए: हिसार: हांसी में हुई 11लाख रुपये की लूट मामले में एक महिला गिरफ्तार