सोनीपत: जिला सोनीपत की सीआईए-वन ने एक शख्स पुनीत और उसके साथी विपुल को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि वो देशद्रोह के आरोपी एवं प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के सदस्य विकास वर्मा उर्फ मोहम्मद विकास को फर्जी आईडी पर मोबाइल सिम उपलब्ध करवाते थे.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी पानीपत के तहसील के अंत का रहने वाला है और आरोपी मोहम्मद विकास को 100 से ज्यादा सिम उपलब्ध करा चुका है. फिलहाल जांच एजेंसी अभी उसके बाकी प्रतिबंधित संगठनों से संबंध को खंगाल रही है.
कुछ दिने पहले मोहम्मद विकास हुआ है गिरफ्तार
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सोनीपत सीआईए ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के सदस्य विकास वर्मा उर्फ मोहम्मद विकास को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. जांच में सामने आया था कि वह पाकिस्तान में काफी समय तक संदिग्ध लोगों के साथ में रहा था. उसने दुबई में धर्म परिवर्तन करके पाकिस्तान में जाकर शादी भी कर ली थी.
यह भी पढ़ें : किसानों की चेतावनी- मांगें नहीं मानी तो गणतंत्र दिवस पर निकालेंगे ट्रैक्टर परेड
दोनों आरोपियों से की जा रही है पूछताछ
सोनीपत सीआईए वन के इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार शख्स मोहम्मद विकास ने दुबई में पाकिस्तान के एक महिला से शादी भी की थी. वह कई महीने पाकिस्तान में भी रहा था. फिलहाल उसकी पत्नी कराची में रह रही है.