सोनीपत: जिले में लगातार अवैध शराब बिक्री का मामला नहीं रुक रहा है. गोहाना के गांव खानपुर में देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके 50 पेटी अवैध शराब पकड़ी है जिसमें 26 पेटी देसी शराब और 22 पेटी इंग्लिश शराब एक मकान में बेची जा रही थी. जिसमें दो आरोपियों को भी पुलिस ने साथ में गिरफ्तार किया है.
पुलिस जांच अधिकारी सुमित का कहना है कि गुप्त सूचना मिली थी कि गांव खांनपुर अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है. मौके पर जाकर देखा तो एक युवक शराब बेच रहा था. जिसके बाद शराब बेचते हुए एक मनजीत आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया. उसके पास से देसी और अंग्रेजी शराब के लगभग 48 पेटियां बरामद की है.
ये भी पढ़ें- जींद: 400 किलो डोडा पोस्त बरामदगी मामले में दो ASI पर मिलीभगत के लगे आरोप
पूछताछ के दौरान उन्होंने गांव सरगथल से शराब लाने के बारे में बताया. इसके बाद उसको भी मौके से गिरफ्तार किया है पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि पिछले दिनों अवैध शराब बिकने से करीब सोनीपत जिले में 27 मौतों का मामला सामने आया था जिसके बाद पुलिस लगातार अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई कर रही है.