सोनीपत: खरखौदा शहर में शुक्रवार को दो अलग अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना में भगवान दत्त पुत्र उमेद सिंह का शव पुराने पटवार खाने के पीछे मिला है. भगवान दत्त के शव के पास शराब की खाली बोतल मिली है. जिससे पता चलता है कि भगवान ने शराब का सेवन किया था.
मृतक उमेद सिंह की पत्नी गीता ने बताया कि उसका पति भगवान दत्त पेशे से ड्राइवर था. पत्नी ने बताया कि 23 अप्रैल को किसी काम के लिए सोनीपत गया था. जिसके बाद रात को घर ही नहीं लौटा.
परिजनों के अनुसार भगवान दत्त को फोन की घंटी जा रही थी. लेकिन बात नहीं हो पाई. सुबह करीब 8 बजे लॉकडाउन की वजह से बंद पड़े पटवार खाने में भगवान दत्त की लाश पड़ी होने की सूचना मिली.
वहीं दूसरी घटना में सीएनजी पंप दिल्ली पर काम करने वाले दीपक पुत्र हरीश खरखौदा निवासी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
मामले के बारे में खरखौदा थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर खरखौदा पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और सुबूत जुटाए. जिसके बाद दोनों ही शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सोनीपत भेज दिया. एसएचओ खरखौदा के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों घटनाओं से पर्दा उठ सकेगा.
इसे भी पढ़ें: पानीपत: दिल्ली मदरसे से लौटे मां और बेटा मिले कोरोना पॉजिटिव