ETV Bharat / state

सोनीपत: फ्लाईओवर के डिवाइडर से जा टकराया तेज रफ्तार ऑटो, मासूम भाई-बहन की मौत - sonipat road accident

सोनीपत में ऑटो डिवाइडर से जा टकराया और ऑटो सवार एक पूरा परिवार बुरी तरह घायल हो गया. घायलों को इलाज के अस्पताल ले जाया गया. वहां मासूम भाई-बहन की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक बच्चों के परिजनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

auto road accident in sonipat
auto road accident in sonipat
author img

By

Published : May 18, 2021, 3:48 PM IST

सोनीपत: मंगलवार को बरोटा गांव के फ्लाईओवर के पास भयानक सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ऑटो डिवाइडर से जा टकराया और ऑटो में सवार मासूम भाई-बहन की मौक हो गई. मृतक बच्चों की मां, मामा और एक अन्य महिला घायल बताए गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. साथ ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है.

ये भी पढे़ं- नहीं रुक रही रेमडेसिविर की कालाबाजारी, सोनीपत में एक डॉक्टर समेत 3 गिरफ्तार

पुलिस ने मृतक बच्चों के मामा ब्रह्मदत्त के बयान पर ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बच्चे, मां व मामा के साथ यूपी स्थित पैतृक गांव जाने के लिए निकले थे, लेकिन छूट गई तो वापस लौट रहे थे. ब्रह्मदत्त ने बताया कि रात को मना करने के बावजूद चालक ऑटो को तेज गति से चला रहा था, जिससे वो बारोटा में ओवरब्रिज के डिवाइडर से टकराकर पलट गया.

ये भी पढे़ं- सिरसा पुलिस ने फिर पकड़ी नशे की खेप, यूपी से कैंटर में भरकर लाया जा रहा था डोडा पोस्त

हादसे में पांचों बुरी तरह से घायल हो गए. राहगीरों ने उन्हें सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर अनिकेत और भारती की मौत हो गई. हादसे में ब्रह्मदत्त, उनकी बहन जावित्री और नन्ही देवी घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस चालक की तलाश कर रही है.

सोनीपत: मंगलवार को बरोटा गांव के फ्लाईओवर के पास भयानक सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ऑटो डिवाइडर से जा टकराया और ऑटो में सवार मासूम भाई-बहन की मौक हो गई. मृतक बच्चों की मां, मामा और एक अन्य महिला घायल बताए गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. साथ ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है.

ये भी पढे़ं- नहीं रुक रही रेमडेसिविर की कालाबाजारी, सोनीपत में एक डॉक्टर समेत 3 गिरफ्तार

पुलिस ने मृतक बच्चों के मामा ब्रह्मदत्त के बयान पर ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बच्चे, मां व मामा के साथ यूपी स्थित पैतृक गांव जाने के लिए निकले थे, लेकिन छूट गई तो वापस लौट रहे थे. ब्रह्मदत्त ने बताया कि रात को मना करने के बावजूद चालक ऑटो को तेज गति से चला रहा था, जिससे वो बारोटा में ओवरब्रिज के डिवाइडर से टकराकर पलट गया.

ये भी पढे़ं- सिरसा पुलिस ने फिर पकड़ी नशे की खेप, यूपी से कैंटर में भरकर लाया जा रहा था डोडा पोस्त

हादसे में पांचों बुरी तरह से घायल हो गए. राहगीरों ने उन्हें सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर अनिकेत और भारती की मौत हो गई. हादसे में ब्रह्मदत्त, उनकी बहन जावित्री और नन्ही देवी घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस चालक की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.