सोनीपत: गोहाना विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले मुंडलाना गांव में तालाब (Two Children Drown Pond) में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे में बारिश में खेलते हुए तालाब की तरफ गए थे. इसके बाद में ग्रामीणों ने दोनों के शव तालाब में तैरते देखे. इसको लेकर परिजनों ने पुलिस से कोई जांच नहीं कराई और उन्होंने दोनों बच्चों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया.
बता दें कि गोहाना उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार को चार एमएम बारिश हुई. बारिश के बीच गांव मुंडलाना (Gohana Mundlana Village) में करीब 10 वर्षीय वंक्षु और राज खेल रहे थे. वो खेलते-खेलते तालाब की तरफ चले गए. वहां फिसलने से दोनों तालाब में जा गिरे और दोनों की मौत हो गई. बारिश रुकने के बाद जब ग्रामीण तालाब पर पशुओं को लेकर गए तो दोनों के शव तैरते मिले. इसके बाद उन्होंने परिजनों और सरपंच को अवगत कराया.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के इस जिले में एक ही परिवार के 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम
ग्रामीणों ने बच्चों के शवों को बाहर निकाला. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया. परिजनों ने बताया कि वंक्षु अपनी बहन से छोटा था और उसके पिता संदीप खेती करते हैं. इसके अलावा राज के पिता भी खेती करते हैं. वहीं दूसरी तरफ गांव में एक साथ दो बच्चों की मौत से मातम पसरा हुआ है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में मिड डे मील खाने से 2 मासूमों की मौत, मां की हालत गंभीर