सोनीपत: बरोदा उप चुनाव की नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ पहले ही दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम आशीष कुमार को जमा करवाए. निर्वाचन अधिकारी ने दोनों उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जमा किए.
निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार ने जानकारी दी कि बरोदा उप चुनाव लड़ने के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत के पहले दिन दो उम्मीदवारों ने नामांकन जमा करवाए हैं. दोनों ही प्रत्याशियों ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरे हैं. इनमें पहला नामांकन गढ़ी ब्राह्मणान सोनीपत के रमेश खत्री नंबरदार ने जमा करवाया है, जिनकी आयु 59 साल की है. दूसरा नामांकन सोनीपत के वार्ड-30 के निवासी दीक्षित खत्री ने जमा करवाया.
ये भी पढे़ं:-बरोदा उपचुनाव में जेजेपी-बीजेपी का संयुक्त कैंडिडेट लड़ेगा चुनाव- ओपी धनखड़
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. नामांकन जमा करवाने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है. इसके बाद 17 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि नामांकन वापिस लेने की तारीख 19 अक्टूबर है. इसके बाद 3 नवंबर को मतदान और 10 नवंबर को रिजल्ट आएगा.