ETV Bharat / state

पशुबाड़े में देर रात लगी आग, झुलसने से दो पशुओं की दर्दनाक मौत

पशुबाड़े में आग लगने से दो पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पशुबाड़े में रखा हजारों का सामान भी जलकर राख हो गया.

fire cattle fence gohana
पशुबाड़े में देर रात लगी आग
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 6:00 PM IST

सोनीपत: गोहाना के वार्ड 10 की कृष्णा कॉलोनी में एक घर के बहार बने पशु बाड़े में अचानक आग लग गई, जिसमें जिंदा जलने से दो पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई. इतना ही नहीं पशु बाड़े में रखा हजारों रुपये का सामान भी जलकर राख हो गया.

आग लगने का पता लगते ही आसपास में रहने वाले लोगों और पीड़ित परिवार ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जबतक आग बुझी तकतक दो पशु जिंदा जल चुके थे.

पशुबाड़े में देर रात लगी आग

कृष्णा कॉलोनी में रहने वाला श्री भगवान ने बताया वो मेहनत मजदूरी कर अपने और अपने परिवार का गुजरा चलता है. उसके पास एक गाय, एक कटड़ा और एक गाय की दस दिन की बछिया थी. तीनों पशुओं को उसने घर के बहार पशुओं के लिए बनाए लकड़ी के छपर में रस्सी से बांधा था. अचानक रात के करीब दो बजे छप्पर में आग लग गई.

ये भी पढ़िए: अम्बाला छावनी में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जला

आग का धुआं उठता देखकर पड़ोसी भी उठ गए और आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन पशु आग तेज होने और रस्सी से बंधे होने की वजह से पशु नहीं भाग से, जिससे दो पशुओ की आग में झुलसने से दर्दनाक मोत हो गई और एक बछिया आग में झुलस गई.

सोनीपत: गोहाना के वार्ड 10 की कृष्णा कॉलोनी में एक घर के बहार बने पशु बाड़े में अचानक आग लग गई, जिसमें जिंदा जलने से दो पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई. इतना ही नहीं पशु बाड़े में रखा हजारों रुपये का सामान भी जलकर राख हो गया.

आग लगने का पता लगते ही आसपास में रहने वाले लोगों और पीड़ित परिवार ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जबतक आग बुझी तकतक दो पशु जिंदा जल चुके थे.

पशुबाड़े में देर रात लगी आग

कृष्णा कॉलोनी में रहने वाला श्री भगवान ने बताया वो मेहनत मजदूरी कर अपने और अपने परिवार का गुजरा चलता है. उसके पास एक गाय, एक कटड़ा और एक गाय की दस दिन की बछिया थी. तीनों पशुओं को उसने घर के बहार पशुओं के लिए बनाए लकड़ी के छपर में रस्सी से बांधा था. अचानक रात के करीब दो बजे छप्पर में आग लग गई.

ये भी पढ़िए: अम्बाला छावनी में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जला

आग का धुआं उठता देखकर पड़ोसी भी उठ गए और आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन पशु आग तेज होने और रस्सी से बंधे होने की वजह से पशु नहीं भाग से, जिससे दो पशुओ की आग में झुलसने से दर्दनाक मोत हो गई और एक बछिया आग में झुलस गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.