सोनीपत: 28 अक्टूबर को गोहाना-पानीपत टी पॉइन्ट पर ड्रेन नंबर 8 से दो युवकों का अर्धनग्न शव मिला था. इस मामले में गोहाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अभी एक आरोपी फरार है.
आरोपियों में से एक का नाम विशाल जो पेशे से दुकानदार है और गढ़ उज्जले खा गांव का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी कमल बाल्मीकि बस्ती का रहने वाला है. वारदात वाले दिन तीनों आरोपी शराब पी रहते थे. इस दौरान उनकी दोनों मृतक युवकों से किसी बात पर कहा सुनी हो गई.
जिसके बाद तैश में आकर आरोपियों ने दोनों युवकों की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गोहाना कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड लिया है, जबकि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़िए: निकिता तोमर लव जिहाद नहीं विपरीत के तरह के हनी ट्रैप की पहली बलिदानी है: धनखड़
गोहाना के एएसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि आरोपियों की 27 अक्टूबर की रात मृतकों के साथ शराब पीने के बाद मिट लेने को लेकर कहासुनी हुई थी और तैश में आ कर दोनों की तेज धार हथियार से हत्या की गई थी. बाद में दोनों के शवों को ऑटो में रखकर ड्रेन में फेंक दिया गया था.