गोहाना: ये मामला देर रात करीब 1:00 बजे का है. रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचना मिली थी कि बड़ौदा फाटक पर रेलवे ट्रैक पर एक ट्रक फंस गया है. इस दौरान ट्रैक नंबर एक और दो पर गाड़ियां नहीं चल सकी. तीन नंबर रेलवे लाइन से सभी गाड़ियां क्रॉसिंग कराई गई.
रेलवे सुरक्षा बल पुलिस जांच अधिकारी राज कुमार मलिक ने बताया कि देर रात 1:00 बजे स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि बरोदा गांव की तरफ से आ रहा ट्रक बरोदा फाटक ट्रैक नंबर 1 और 2 पर फंस गया है जोकि ट्रक का एक्सल टूटने के कारण हादसा हुआ.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लिया. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है. वहीं ट्रैक पर अब ट्रेनों की आवाजाही ठीक से हो रही है.
ये भी पढ़ेंः अनिल विज के स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, स्कूलों में भेजी एक्सपायरी डेट की दवाई