सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं दिख रहा है, जिसके चलते बदमाश आए दिन चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही मामला सोनीपत के कुंडली क्षेत्र से सामने आया है. जहां, बदमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और ड्राइवर की सुनसान जगह फेंक कर चावल से भरा ट्रक लूटकर फरार हो गए. ड्राइवर ने राहगीरों की मदद से मामले की सूचना पुलिस थाना पुलिस को दी है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में पूर्व सरपंच पर फायरिंग, शराब माफिया भूपेंदर के भाई पर आरोप, सीसीटीवी में कैद वारदात
सोनीपत में चावल से भरा ट्रक लूटा: मामला सोनीपत कुंडली थाना क्षेत्र का है, जहां बदमाशों ने पंजाब के तरनतारन से दिल्ली जा रहे ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर उसके चावलों से भरे ट्रक को लूट लिया. जानकारी के अनुसार ड्राइवर को सुनसान जगह पर फेंक कर बदमाश फरार हो गए. शिकायत में बिहार के समस्तीपुर जिला निवासी ड्राइवर नीतीश कुमार ने बताया कि वह तीन चार महीने से पंजाब के जालंधर के गांव शेरपुर शेख निवासी परमिंदर सिंह के पास ट्रक ड्राइवर की नौकरी करता है.
ट्रक मालिक परमिंदर सिंह ने शिकायत दी है कि सोनीपत में बदमाशों ने एक ड्राइवर को बंधक बनाकर चावल से भरा ट्रक लूट लिया है. पुलिस ने ट्रक मालिक परमिंदर सिंह और ट्रक ड्राइवर नीतीश कुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है. - इंस्पेक्टर ऋषिकांत, कुंडली थाना एसएचओ
ट्रक में 30 टन चावल: वह 28 जून को पंजाब के तरनतारन से अपने ट्रक में 30 टन चावल भरकर दिल्ली के अलीपुर के लिए चला था. वह 30 जून की रात को करीब 12:00 बजे जीटी रोड स्थित कुंडली के पास गार्ड को लेने के लिए रुका. इसी दौरान तीन बदमाश उसके ट्रक में घुसे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. एक बदमाश ने उसकी गर्दन को दबाकर उसे नीचे फेंक दिया और बंधक बना गाड़ी में डाल अपने साथ ले गए. ड्राइवर नीतीश ने बताया कि बदमाशों ने उसे किसी सुनसान जगह पर ले जाकर फेंक दिया और चावलों से भरा ट्रक अपने साथ ले गए. उसने किसी तरह राहगीरों से मदद मांगी और पूरे मामले की जानकारी अपने मालिक परमिंदर को दी. नीतीश ने कुंडली थाना पुलिस को अपने साथ हुई लूट की शिकायत दी.
अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज: वहीं, कुंडली थाना प्रभारी ऋषिकांत ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने ड्राइवर नीतीश की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों का सुराग लग सके. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस आगामी जांच में जुटी है.