ETV Bharat / state

नियमों की धज्जियां: गोहाना में बिना मास्क लगाए घूमती दिखी ट्रैफिक पुलिस - ट्रैफिक पुलिस बिना मास्क सोनीपत

लोगों को मास्क पहनने के लिए बोलने वाली ट्रैफिक पुलिस ही बिना मास्क लगाए घूम रही है. फवारा चौक पर ड्यूटी दे रहे दो ट्रैफिक पुलिस कर्मी बिना मास्क लगाए नजर आए. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती दिखाई दी.

traffic police found without mask in gohana sonipat
गोहाना में बिना मास्क लगाए घूम रही ट्रैफिक पुलिस
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 12:34 PM IST

सोनीपत/गोहाना: हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले, इसके लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. इसी बीच पुलिस भी मास्क नहीं पहनने वालों के चालान कर रही है. साथ ही पुलिस की ओर से लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है, लेकिन गोहाना से तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें पुलिसकर्मी ही बिना मास्क लगाए नजर आ रहे हैं.

तस्वीरें गोहाना के फव्वारा चौक से सामने आई हैं. जहां लोगों को मास्क पहनने के लिए बोलने वाली ट्रैफिक पुलिस ही बिना मास्क लगाए घूम रही है. फव्वारा चौक पर ड्यूटी दे रहे दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी बिना मास्क लगाए नजर आए. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती दिखाई दी.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान बगैर माक्स पहने घर से बाहर निकलने पर गोहाना पुलिस ने अभी तक 150 के ज्यादा लोगों के चालान किए हैं, लेकिन गोहाना ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही खुद लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आए. जब इस बारे में गोहाना एसएचओ से सवाल पूछा गया तो वो कोई जवाब नहीं दे पाए.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में गुरुवार को मिले 386 नए केस, 604 मरीज हुए डिस्चार्ज

हरियाणा में तेजी से फैल रहा कोरोना

गौरतलब है कि हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को हरियाणा से 386 नए कोविड पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 9218 पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 4538 हो गई है. अगर बात सोनीपत की करें तो गुरुवार को सोनीपत से 51 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 791पहुंच गई है. इसके साथ ही सोनीपत में कुल एक्टिव मरीज 292 हो गए हैं.

सोनीपत/गोहाना: हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले, इसके लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. इसी बीच पुलिस भी मास्क नहीं पहनने वालों के चालान कर रही है. साथ ही पुलिस की ओर से लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है, लेकिन गोहाना से तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें पुलिसकर्मी ही बिना मास्क लगाए नजर आ रहे हैं.

तस्वीरें गोहाना के फव्वारा चौक से सामने आई हैं. जहां लोगों को मास्क पहनने के लिए बोलने वाली ट्रैफिक पुलिस ही बिना मास्क लगाए घूम रही है. फव्वारा चौक पर ड्यूटी दे रहे दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी बिना मास्क लगाए नजर आए. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती दिखाई दी.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान बगैर माक्स पहने घर से बाहर निकलने पर गोहाना पुलिस ने अभी तक 150 के ज्यादा लोगों के चालान किए हैं, लेकिन गोहाना ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही खुद लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आए. जब इस बारे में गोहाना एसएचओ से सवाल पूछा गया तो वो कोई जवाब नहीं दे पाए.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में गुरुवार को मिले 386 नए केस, 604 मरीज हुए डिस्चार्ज

हरियाणा में तेजी से फैल रहा कोरोना

गौरतलब है कि हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को हरियाणा से 386 नए कोविड पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 9218 पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 4538 हो गई है. अगर बात सोनीपत की करें तो गुरुवार को सोनीपत से 51 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 791पहुंच गई है. इसके साथ ही सोनीपत में कुल एक्टिव मरीज 292 हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.