ETV Bharat / state

गोहाना में ट्रैफिक पुलिस ने ₹32000 का काटा चालान, गाड़ी भी जब्त - haryana news in hinid

गोहाना ट्रैफिक पुलिस ने पानीपत रोड पर एक गाड़ी का ₹32000 का चालान काटा है. पुलिस ने कागज नहीं मिलने पर इस गाड़ी को जब्त कर लिया. गाड़ी के शीशे पर काली फिल्म लगी हुई थी और अगले शीशे पर पुलिस का स्टिकर भी लगा हुआ था.

सोनीपत
ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का ₹32000 का काटा चालान
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 6:05 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:41 AM IST

सोनीपत: ट्रैफिक पुलिस पानीपत रोड पर एक गाड़ी का ₹32000 का चालान काटा है. पुलिस ने कागज नहीं मिलने पर इस गाड़ी को जब्त कर लिया. गाड़ी के शीशे पर काली फिल्म लगी हुई थी और अगले शीशे पर पुलिस का स्टिकर भी लगा हुआ था. ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को थाना शहर परिसर में खड़ा कर दिया है. वही दिनभर में पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने पर करीबन 15 वाहनों के चालान किए है.

ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का ₹32000 का काटा चालान, देखें वीडियो

गोहाना सिटी एसएचओ ने बताया कि ट्रैफिक इंचार्ज जय भगवान गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. तभी एक लाल रंग की I20 गाड़ी पर काली फिल्म लगी दिखी. जिस को रोककर कागज दिखाने की बात कही गई, लेकिन एक भी कागज गाड़ी मालिक नहीं दिखा पाया. जिसका चालान ₹32000 का किया है. साथ ही गाड़ी को इंपाउंड कर सिटी थाना में खड़ी कर दी है. इसके अन्य कोई भी बगैर गाड़ी कागज चलेगा उसका जुर्माना किया जाएगा.

'ट्रैफिक नियमों के लेकर दिए संदेश'

साथ ही सिटी एसएचओ ने कहा कि कोई भी गाड़ी बगैर कागज चलती मिली तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ने ट्रैफिक नियमों के लेकर संदेश दिए की बिना नंबर प्लेट के गाड़ी ना चलाए. साथ ही जो ट्रपिल राईडर है उनके खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और चालान काटेगी.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: नाइट डोमिनेशन में सारी रात रही पुलिस, 700 से 800 करीब वाहनों की हुई चेकिंग

सोनीपत: ट्रैफिक पुलिस पानीपत रोड पर एक गाड़ी का ₹32000 का चालान काटा है. पुलिस ने कागज नहीं मिलने पर इस गाड़ी को जब्त कर लिया. गाड़ी के शीशे पर काली फिल्म लगी हुई थी और अगले शीशे पर पुलिस का स्टिकर भी लगा हुआ था. ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को थाना शहर परिसर में खड़ा कर दिया है. वही दिनभर में पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने पर करीबन 15 वाहनों के चालान किए है.

ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का ₹32000 का काटा चालान, देखें वीडियो

गोहाना सिटी एसएचओ ने बताया कि ट्रैफिक इंचार्ज जय भगवान गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. तभी एक लाल रंग की I20 गाड़ी पर काली फिल्म लगी दिखी. जिस को रोककर कागज दिखाने की बात कही गई, लेकिन एक भी कागज गाड़ी मालिक नहीं दिखा पाया. जिसका चालान ₹32000 का किया है. साथ ही गाड़ी को इंपाउंड कर सिटी थाना में खड़ी कर दी है. इसके अन्य कोई भी बगैर गाड़ी कागज चलेगा उसका जुर्माना किया जाएगा.

'ट्रैफिक नियमों के लेकर दिए संदेश'

साथ ही सिटी एसएचओ ने कहा कि कोई भी गाड़ी बगैर कागज चलती मिली तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ने ट्रैफिक नियमों के लेकर संदेश दिए की बिना नंबर प्लेट के गाड़ी ना चलाए. साथ ही जो ट्रपिल राईडर है उनके खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और चालान काटेगी.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: नाइट डोमिनेशन में सारी रात रही पुलिस, 700 से 800 करीब वाहनों की हुई चेकिंग

Last Updated : Feb 29, 2020, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.