खरखौदा: कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में मरने वालों का आंकड़ा सात हो गया है. घायल किनौनी निवासी 40 वर्षीय कुसुम की भी इस सड़क हादसे में मौत चुकी है, जिसे परिजन बगैर पोस्टमार्टम करवाए पीजीआइ, रोहतक में भर्ती करवाए अपने साथ ले गए थे.
सोमवार की दोपहर कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर पिकअप गाड़ी के ट्राले से टकरा जाने से उसमें सवार 17 लोग घायल हो गए थे. सभी लोग काली खोली, राजस्थान से बाबा मोहनराम धाम पर मत्था टेककर वापिस लौट रहे थे. घायलों को खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया तो चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया था और आठ लोगों को गंभीर हालत के चलते पीजीआई, रोहतक रैफर किया था.
इस हादसे में से किनौनी निवासी 40 वर्षीय कुसुम की बीच रास्ते में ही मौत हो गई, जिस पर उसके परिजन उसका पोस्टमार्टम करवाए बगैर ही शव को अपने साथ ले गए. जांच अधिकारी युद्धवीर सिंह का कहना है कि मामले में जांच जारी है, जल्द ही आरोपित चालकों को गिरफ्तार किया जाएगा वहीं घायलों के भी स्टेटमेंट देने की हालत होने पर उनके ब्यान दर्ज किए जाऐंगे.
ये भी पढ़िए: सोनीपत: यहां जहरीली शराब पीकर मर रहे थे लोग, चुनाव में व्यस्त थी पुलिस