ETV Bharat / state

Tokyo Olympics: पहले ही मैच में हारी पहलवान सोनम मलिक, परिवार मायूस - सोनम मलिक को बोलोरतुया से शिकस्त

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) सोनम मलिक को मंगोलिया की खिलाड़ी बोलोरतुया (Bolortuya) से शिकस्त मिली है. बोलोरतुया को 2 Techanical point मिले जिससे सोनम मलिक हार गईं. सोनम मलिक की हार से उनके परिजनों को काफी निराशा हुई है.

wrestler-sonam-malik-loses-to-bolortuya-khureshi
पहले ही मैच में हारी पहलवान सोनम मलिक
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 9:45 AM IST

गोहाना: आज सुबह से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) से भारत के लिए अच्छी खबर नहीं आई. भारत की तरफ महिला भाला फेंक एथलीट अनु रानी ने अपने प्रदर्शन से निराश किया. वह अपने ग्रुप में सबसे नीचे रहीं. उसके बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन बेल्जियम ने 5-2 से हरा कर बाहर कर दिया. अब सोनम मलिक फ्रीस्टाइल (62 किग्रा वर्ग) का मुकाबला हार गई हैं. उन्हें मंगोलिया की खिलाड़ी बोलोरतुया (Bolortuya) से शिकस्त मिली है. बोलोरतुया को 2 Techanical point मिले जिससे सोनम मलिक हार गईं. सोनम मलिक की हार से उनके परिजनों को काफी निराशा हुई है.

सोनम मलिक की हार से उनके पैतृक गांव मदीना में भी मायूसी है. ग्रामीणों के चेहरे भी लटक गए हैं. बता दें कि सोनम मलिक के मुकाबले से पहले जहां उनके माता-पिता अपनी कुलदेवी, देवतों की दिन-रात पूजा कर रहें थे तो वहीं सोनम के कोच और साथी पहलवान खिलाड़ी भी अपने अखाड़े में हवन कर रहे थे. सोनम के कोच अजमेर मलिक को उनसे पूरी उम्मीद थी कि सोनम टोक्यो में देश और प्रदेश का नाम रौशन करेगी.

सोनम मलिक के हार से परिवार निराश, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- Tokyo Olympics: सोनम मलिक को मंगोलियाई खिलाड़ी से क्वालीफिकेशन राउंड 1/8 में मिली मात

आपको बता दें कि सोनम मलिक एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मंगोलिया की बोलोरतुया खुरेलखू से भिड़ी थीं. सोनम मलिक सीनियर पहलवान तो हैं, लेकिन अभी नई पहलवान हैं और ऐसे में उन्हें बोलोरतुया खुरेलखू से कम अनुभव था. ऐसे में सोनम मलिक अभी काफी युवा हैं और उनके लिए ओलंपिक में ये एक अनुभव हो सकता है, जिससे भविष्य में उनसे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उम्मीद की जा सकती है.

ये पढ़ें- Tokyo Olympics: हॉकी सेमीफाइनल में बेल्जियम ने भारत को 5-2 से हराया

गोहाना: आज सुबह से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) से भारत के लिए अच्छी खबर नहीं आई. भारत की तरफ महिला भाला फेंक एथलीट अनु रानी ने अपने प्रदर्शन से निराश किया. वह अपने ग्रुप में सबसे नीचे रहीं. उसके बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन बेल्जियम ने 5-2 से हरा कर बाहर कर दिया. अब सोनम मलिक फ्रीस्टाइल (62 किग्रा वर्ग) का मुकाबला हार गई हैं. उन्हें मंगोलिया की खिलाड़ी बोलोरतुया (Bolortuya) से शिकस्त मिली है. बोलोरतुया को 2 Techanical point मिले जिससे सोनम मलिक हार गईं. सोनम मलिक की हार से उनके परिजनों को काफी निराशा हुई है.

सोनम मलिक की हार से उनके पैतृक गांव मदीना में भी मायूसी है. ग्रामीणों के चेहरे भी लटक गए हैं. बता दें कि सोनम मलिक के मुकाबले से पहले जहां उनके माता-पिता अपनी कुलदेवी, देवतों की दिन-रात पूजा कर रहें थे तो वहीं सोनम के कोच और साथी पहलवान खिलाड़ी भी अपने अखाड़े में हवन कर रहे थे. सोनम के कोच अजमेर मलिक को उनसे पूरी उम्मीद थी कि सोनम टोक्यो में देश और प्रदेश का नाम रौशन करेगी.

सोनम मलिक के हार से परिवार निराश, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- Tokyo Olympics: सोनम मलिक को मंगोलियाई खिलाड़ी से क्वालीफिकेशन राउंड 1/8 में मिली मात

आपको बता दें कि सोनम मलिक एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मंगोलिया की बोलोरतुया खुरेलखू से भिड़ी थीं. सोनम मलिक सीनियर पहलवान तो हैं, लेकिन अभी नई पहलवान हैं और ऐसे में उन्हें बोलोरतुया खुरेलखू से कम अनुभव था. ऐसे में सोनम मलिक अभी काफी युवा हैं और उनके लिए ओलंपिक में ये एक अनुभव हो सकता है, जिससे भविष्य में उनसे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उम्मीद की जा सकती है.

ये पढ़ें- Tokyo Olympics: हॉकी सेमीफाइनल में बेल्जियम ने भारत को 5-2 से हराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.