सोनीपत: गन्नौर में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. जीटी रोड़ पर बड़ी गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने तीन मजदूरों को टक्कर मार दी, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल ले जाया गया.
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस को दी शिकायत में मजदूर शहीद पीर माजरा ने बताया कि वो गांव बापौली में मजदूरी का काम करता है.
मजदूर अपने अन्य साथियों के साथ दिल्ली की आजादपुर मंडी में किराए की गाड़ी से खरबूजे बेचने जा रहे था. जीटी रोड पर बड़ी गांव के पास उनकी गाड़ी में अचानक कुछ खराबी आ गई. जिसकी वजह से वो तीनों गाड़ी से नीचे उतर गए. इस दौरान पीछे से आ रही एक गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससें वो तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार ने 6 नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बनाने को दी मंजूरी
जिसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि प्रदेशभर में तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं.