सोनीपत: जिले में अवैध शराब का कारोबार लगातर बढ़ रहा है. इस कारोबर पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. सोनीपत में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन जगह से करीब 25 पेटी शराब पकड़ी है. साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
पहली घटना:- जिले की मादक पदार्थ निरोधक टीम ने अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है. गिरफतार आरोपी बिजेंद्र पुत्र ब्रह्मदास निवासी बड़वासनी जिला सोनीपत का रहने वाला है. मादक पदार्थ निरोधक टीम में नियुक्त अधिकारी यशवीर अपनी पुलिस की टीम के साथ गांव बड़वासनी पहुंचे. पुलिस को सूत्रों से पता चला कि एक युवक खेतों में बने कोठे में अवैध शराब रखे हुए है. इस सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी धर दबोचा. पुलिस ने मौके से 12 पेटी अवैध देशी शराब पकड़ी है.
दूसरी घटना मेंः- मुरथल पुलिस ने अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को गिर्फतार किया है. गिरफ्तार आरोपी नरेंद्र पुत्र रामकुमार निवासी मुरथल जिला सोनीपत का रहने वाला है. युवक गांव मुरथल की सीमा में मौजूद था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया. युवक से 10 पेटी अवैध अंगेजी और देशी शराब मिली है.
तीसरी घटना मेंः- सोनीपत पुलिस ने अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सतबीर पुत्र रामगोपाल निवासी मटिण्डू जिला सोनीपत का रहने वाला है. युवक खरखौदा की सीमा में मौजूद था. पुलिस को सूत्रों से पता चला कि एक युवक खरखौदा बाईपास पर अवैध शराब बेच रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक तो दबोच लिया. युवक से तीन पेटी शराब बरामद की है.