सोनीपत: गोहाना से लागातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. चोर एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस है जो चोरों को लगाम कसने में नाकामयाब साबित हो रही है. गोहाना से एक और चोरी की घटना सामने आई है. जहां चोरों ने अलमारी में रखे सोने के आभूषणों पर हाथ साफ किया.
घटना गोहाना के सेक्टर 7 की है. जहां चोर अलमारी में रखे लाखों के जेवर उड़ा ले गए. पीड़ित परिवार को शक है की चाबी लगाने के लिए आया युवक सोने के आभूषण ले गया है. वहीं पीड़ित मकान मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है. वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़िए: गोहाना में तेल चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
अलमारी में चाबी लगाने के नाम पर चोरी
पीड़ित राजेश ने बताया कि उसकी मां वीना रानी ने चाबी लगाने के लिए घर के अंदर एक युवक को बुलाया था. युवक ने अलमारी में चाबी लगाने के दौरान वीना रानी से तेल मांगा. जिसके बाद वीना रानी तेल लेने के लिए किचन में चली गई. इसके बाद युवक अलमारी में चाबी लागकर चला गया. बाद में जब घरवालों ने देखा तो अलमारी से लाखों के जेवर गायब थे.