ETV Bharat / state

मैन पावर की कमी से जूझ रहा शुगर मिल! एमडी ने समस्या दूर करने का किया दावा - आहुलाना गांव शुगर मिल

गोहाना के आहुलाना गांव में ताऊ देवीलाल शुगर मिल में किसान गन्ना लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन लेवर की कमी के चलते पेराई का काम कम हो रहा है, जिससे किसान परेशान नजर आए और उन्होंने मिल के एमडी से मुलाकात की.

tau devi lal sugar mill gohana facing manpower problem
मैन पावर की कमी से जूझ रहा शुगर मिल!
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 9:26 PM IST

सोनीपत: कोरोना संकट का असर किसी एक क्षेत्र पर नहीं पड़ा है, वायरस संकट से हर वर्ग परेशान है. गोहाना के किसानों की नई परेशानी सामने आई है. आहुलाना गांव के ताऊ देवीलाल शुगर मिल में अब तक कम मात्रा में गन्ना लेकर किसान पहुंच रहे थे, लेकिन अब फसल तैयार होने के बाद ज्यादा मात्रा गन्ना लेकर किसान मिल तक पहुंच रहे हैं, लेकिन मिल गन्ना लेने को तैयार नहीं है वजह कम मजदूरों का होना बताया जा रहा है. वहीं मिल एमडी आशीष वशिष्ठ की मानें तो मिल में मैन पावर की समस्या दूर हो गई है और अब मिल सुचारू रुप से चल रही है.

देखें रिपोर्ट.

एक तो प्रवासी मजदूरों लॉकडाउन के चलते अपने घरों को जा चुके हैं तो वहीं त्यौहारों के सीजन में भी किसानों वापस अपने घरों को वापस गए हैं, जिससे फैक्ट्रियों में मैन पावर की कमी देखी जा रही है. इसका असर गोहाना के चीनी मिल पर भी पड़ा और मिल कम मात्रा में भी गन्नों की पेराई कर पा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं.

अपनी परेशानी को लेकर किसान गोहाना शुगर मिल एमडी आशीष वशिष्ठ से मिले और तेजी से शुगर मिल को चलाने की अपील की. गोहाना एसडीम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि पहले गन्ना कम आ रहा था लेकिन अचानक से किसान गन्ना लेकर ज्यादा पहुंचने लगे और पास लेबर की भी है क्योंकि दीपावली के कारण लेबर अपने घर जा चुके हैं. आशीष वशिष्ठ ने किसानों की समस्या दूर की जा रही है और शुगर मिल भी अब सुचारू रुप से चलाने की कोशिश हो रही है.

पढ़ें- हरियाणाः 1977 में सबसे कमजोर और 2005 में सबसे मजबूत थी कांग्रेस, क्या फिर कर पाएगी करिश्मा ?

सोनीपत: कोरोना संकट का असर किसी एक क्षेत्र पर नहीं पड़ा है, वायरस संकट से हर वर्ग परेशान है. गोहाना के किसानों की नई परेशानी सामने आई है. आहुलाना गांव के ताऊ देवीलाल शुगर मिल में अब तक कम मात्रा में गन्ना लेकर किसान पहुंच रहे थे, लेकिन अब फसल तैयार होने के बाद ज्यादा मात्रा गन्ना लेकर किसान मिल तक पहुंच रहे हैं, लेकिन मिल गन्ना लेने को तैयार नहीं है वजह कम मजदूरों का होना बताया जा रहा है. वहीं मिल एमडी आशीष वशिष्ठ की मानें तो मिल में मैन पावर की समस्या दूर हो गई है और अब मिल सुचारू रुप से चल रही है.

देखें रिपोर्ट.

एक तो प्रवासी मजदूरों लॉकडाउन के चलते अपने घरों को जा चुके हैं तो वहीं त्यौहारों के सीजन में भी किसानों वापस अपने घरों को वापस गए हैं, जिससे फैक्ट्रियों में मैन पावर की कमी देखी जा रही है. इसका असर गोहाना के चीनी मिल पर भी पड़ा और मिल कम मात्रा में भी गन्नों की पेराई कर पा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं.

अपनी परेशानी को लेकर किसान गोहाना शुगर मिल एमडी आशीष वशिष्ठ से मिले और तेजी से शुगर मिल को चलाने की अपील की. गोहाना एसडीम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि पहले गन्ना कम आ रहा था लेकिन अचानक से किसान गन्ना लेकर ज्यादा पहुंचने लगे और पास लेबर की भी है क्योंकि दीपावली के कारण लेबर अपने घर जा चुके हैं. आशीष वशिष्ठ ने किसानों की समस्या दूर की जा रही है और शुगर मिल भी अब सुचारू रुप से चलाने की कोशिश हो रही है.

पढ़ें- हरियाणाः 1977 में सबसे कमजोर और 2005 में सबसे मजबूत थी कांग्रेस, क्या फिर कर पाएगी करिश्मा ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.