ETV Bharat / state

बेबी कॉर्न ने बदली पद्मश्री किसान कंवल सिंह की जिंदगी, ऐसे तय किया कामयाबी का सफर

धान की फसल से नुकसान हुआ तो कंवल सिंह चौहान ने बेबी कॉर्न की खेती का रुख किया. शुरुआत में कंवल सिंह ने नुकसान की भरपाई के लिए बेबी कॉर्न को चुना था, लेकिन बाद में बेबी कॉर्न ने उनकी जिंदगी ही बदल दी. ये वही किसान कंवल सिंह चौहान हैं, जिनका जिक्र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम में कर चुके हैं.

success story of padmashree farmer kanwal singh chauhan of sonipat
बेबी कॉर्न ने बदली पद्मश्री किसान कंवल सिंह की जिंदगी, ऐसे तय किया कामयाबी का सफर
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 1:01 PM IST

सोनीपत: 1978 में जब 16 साल के एक युवा ने हल उठाया तो उसने कभी नहीं सोचा था कि वो कभी इस मुकाम पर पहुंच पाएगा. उसने नहीं सोचा था कि देश के प्रधानमंत्री उसका जिक्र उदाहरण के तौर पर करेंगे. ये कंवल सिंह की मेहनत और लगन का नतीजा है कि वो प्रगतिशील किसान से पद्मश्री तक पहुंच पाए. सोनीपत जिले के अटेरना गांव के रहने वाले कंवल सिंह चौहान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आज पूरा हिंदुस्तान उन्हें एक सक्षम किसान के रूप में जानता है.

बेबी कॉर्न ने बदली पद्मश्री किसान कंवल सिंह की जिंदगी, ऐसे तय किया कामयाबी का सफर

कंवल सिंह चौहान ने बताया कि 1998 कुछ लोग उनके पास बेबी कॉर्न की खेती के लिए जमीन लेने आए थे. जिसके बाद उन्होंने खुद भी बेबी कॉर्न की खेती शुरू की. उस वक्त वो धान की खेती से हुए नुकसान से जूझ रहे थे और उसी से निकलने के लिए उन्होंने बेबी कॉर्न को चुना था. कंवल सिंह ने बताया कि शुरुआत में उन्हें देखकर उनके पड़ोसी किसानों ने भी बेबी कॉर्न खेत में लगाने शुरू किए. ऐसे करते-करते आज 15 से 20 गांव के बीच में बेबी कॉर्न की खेती की जाती है.

kanwal singh chauhan
16 साल पहले शुरू की थी बेबी कॉर्न की खेती

प्रगतिशील किसान से पद्मश्री तक का सफर

कंवल सिंह चौहान ने बताया कि जब पहली बार बेबी कॉर्न की खेती हुई तो उसे बेचने के लिए वो दिल्ली के एनआईए मार्केट, खान मार्केट, सरोजनी मार्केट और फाइव स्टार होटलों में पहुंचे. उत्पादन ज्यादा होने की वजह से मार्केट में माल कम बिकने लगा. उसके बाद आजादपुर मार्केट में बेबी कॉर्न को बेचना शुरू कर दिया.

kanwal singh chauhan
बेबी कॉर्न ने बदली पद्मश्री किसान कंवल सिंह की जिंदगी

15-20 गांव में करते हैं बेबी कॉर्न की खेती

1999 में एक समय ऐसा आया कि कोई भी बेबी कॉर्न लेना नहीं चाहता था. तब कंवल सिंह ने अपनी खुद की इंडस्ट्री तैयार की. 2009 में उन्होंने पहली प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज यूनिट तैयार की. जिसके बाद दूसरी यूनिट 2012, तीसरी यूनिट 2016 औक चौथी यूनिट 2019 में लगाने का काम किया. इन सभी यूनिटों में बेबी कॉर्न प्रोसेसिंग का काम किया जाता है. इनसे अलग स्वीट कॉर्न, मशरूम और टमाटर भी प्रोसेस की जाते हैं.

padmashree farmer kanwal singh chauhan
महिलाओं को दिया कंवल सिंह ने रोजगार

ये भी पढ़िए: नए कृषि कानूनों से बढ़ेगी किसानों की आमदनी- पद्मश्री किसान कंवल सिंह

1998 में बेबी कॉर्न की खेती की शुरुआत की तब कंवल सिंह अकेले ही किसान थे, लेकिन आज 400 के करीब मजदूर उनके काम करते हैं, जिसमें ज्यादातर महिलाएं हैं और कुछ पुरुष भी हैं. इसके अलावा वो करीब हजारों लोगों को रोजगार देने का काम कर रहे हैं.

kanwal singh chauhan
4 प्रोसेसिंग यूनिट चलाते हैं कंवल सिंह

पीएम मोदी ने ऐसे बताया कृषि कानून का फायदा

कंवल सिंह चौहान को साल 2019 में खेती के कारण ही पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. मन की बात के जरिए पीएम मोदी ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत जिले के हमारे एक किसान भाई रहते हैं उनका नाम है कंवल चौहान. उन्होंने बताया कि कैसे एक समय था जब मंडी से बाहर अपने फल और सब्जियों बेचने में बहुत दिक्कत आती थी.

अगर वो मंडी से बाहर अपनी फल और सब्जियां बेचते थे, तो कई बार उनके फल, सब्जियां और गाड़ी जब्त कर लिए जाते थे. लेकिन 2014 में फल और सब्जियों को APMC Act से बाहर कर दिया गया, इसका उन्हें और आसपास के साथी किसानों को बहुत फायदा हुआ है.

सोनीपत: 1978 में जब 16 साल के एक युवा ने हल उठाया तो उसने कभी नहीं सोचा था कि वो कभी इस मुकाम पर पहुंच पाएगा. उसने नहीं सोचा था कि देश के प्रधानमंत्री उसका जिक्र उदाहरण के तौर पर करेंगे. ये कंवल सिंह की मेहनत और लगन का नतीजा है कि वो प्रगतिशील किसान से पद्मश्री तक पहुंच पाए. सोनीपत जिले के अटेरना गांव के रहने वाले कंवल सिंह चौहान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आज पूरा हिंदुस्तान उन्हें एक सक्षम किसान के रूप में जानता है.

बेबी कॉर्न ने बदली पद्मश्री किसान कंवल सिंह की जिंदगी, ऐसे तय किया कामयाबी का सफर

कंवल सिंह चौहान ने बताया कि 1998 कुछ लोग उनके पास बेबी कॉर्न की खेती के लिए जमीन लेने आए थे. जिसके बाद उन्होंने खुद भी बेबी कॉर्न की खेती शुरू की. उस वक्त वो धान की खेती से हुए नुकसान से जूझ रहे थे और उसी से निकलने के लिए उन्होंने बेबी कॉर्न को चुना था. कंवल सिंह ने बताया कि शुरुआत में उन्हें देखकर उनके पड़ोसी किसानों ने भी बेबी कॉर्न खेत में लगाने शुरू किए. ऐसे करते-करते आज 15 से 20 गांव के बीच में बेबी कॉर्न की खेती की जाती है.

kanwal singh chauhan
16 साल पहले शुरू की थी बेबी कॉर्न की खेती

प्रगतिशील किसान से पद्मश्री तक का सफर

कंवल सिंह चौहान ने बताया कि जब पहली बार बेबी कॉर्न की खेती हुई तो उसे बेचने के लिए वो दिल्ली के एनआईए मार्केट, खान मार्केट, सरोजनी मार्केट और फाइव स्टार होटलों में पहुंचे. उत्पादन ज्यादा होने की वजह से मार्केट में माल कम बिकने लगा. उसके बाद आजादपुर मार्केट में बेबी कॉर्न को बेचना शुरू कर दिया.

kanwal singh chauhan
बेबी कॉर्न ने बदली पद्मश्री किसान कंवल सिंह की जिंदगी

15-20 गांव में करते हैं बेबी कॉर्न की खेती

1999 में एक समय ऐसा आया कि कोई भी बेबी कॉर्न लेना नहीं चाहता था. तब कंवल सिंह ने अपनी खुद की इंडस्ट्री तैयार की. 2009 में उन्होंने पहली प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज यूनिट तैयार की. जिसके बाद दूसरी यूनिट 2012, तीसरी यूनिट 2016 औक चौथी यूनिट 2019 में लगाने का काम किया. इन सभी यूनिटों में बेबी कॉर्न प्रोसेसिंग का काम किया जाता है. इनसे अलग स्वीट कॉर्न, मशरूम और टमाटर भी प्रोसेस की जाते हैं.

padmashree farmer kanwal singh chauhan
महिलाओं को दिया कंवल सिंह ने रोजगार

ये भी पढ़िए: नए कृषि कानूनों से बढ़ेगी किसानों की आमदनी- पद्मश्री किसान कंवल सिंह

1998 में बेबी कॉर्न की खेती की शुरुआत की तब कंवल सिंह अकेले ही किसान थे, लेकिन आज 400 के करीब मजदूर उनके काम करते हैं, जिसमें ज्यादातर महिलाएं हैं और कुछ पुरुष भी हैं. इसके अलावा वो करीब हजारों लोगों को रोजगार देने का काम कर रहे हैं.

kanwal singh chauhan
4 प्रोसेसिंग यूनिट चलाते हैं कंवल सिंह

पीएम मोदी ने ऐसे बताया कृषि कानून का फायदा

कंवल सिंह चौहान को साल 2019 में खेती के कारण ही पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. मन की बात के जरिए पीएम मोदी ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत जिले के हमारे एक किसान भाई रहते हैं उनका नाम है कंवल चौहान. उन्होंने बताया कि कैसे एक समय था जब मंडी से बाहर अपने फल और सब्जियों बेचने में बहुत दिक्कत आती थी.

अगर वो मंडी से बाहर अपनी फल और सब्जियां बेचते थे, तो कई बार उनके फल, सब्जियां और गाड़ी जब्त कर लिए जाते थे. लेकिन 2014 में फल और सब्जियों को APMC Act से बाहर कर दिया गया, इसका उन्हें और आसपास के साथी किसानों को बहुत फायदा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.